अपडेटेड 6 August 2024 at 10:49 IST
बांग्लादेश में आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमान कैसे बन गए सबसे बड़े किरदार, शेख हसीना से क्या है नाता?
Bangladesh News: वकार-उज-जमान ने 23 जून को तीन साल की अवधि के लिए सेना प्रमुख का पदभार संभाला। उन्होंने शेख हसीना के साथ मिलकर काम किया था।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Bangladesh Army chief General Waker-Uz-Zaman: बांग्लादेश फिलहाल सेना के हाथ में है और सेना की कमान जनरल वकार-उज-जमान संभाल रहे हैं। एक तरीके से बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच जनरल वकार-उज-जमान सबसे अहम किरदार बन चुके हैं। संभावनाएं हैं कि तख्तापलट के बाद आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान के हाथ में बांग्लादेश की कमान आ सकती है। ये कभी नहीं भूला जा सकता है कि बांग्लादेश के पिछले 53 सालों के इतिहास में सेना ने वहां 17 साल शासन किया है। खैर, सच्चाई है कि बांग्लादेश में 29 बार तख्तापलट हुआ है, जिसमें से 6 बार सेना सफल रही है।
सवाल है कि क्या बांग्लादेश की सेना ने शेख हसीना को धोखा दिया? वो इसलिए कि जो सेना बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शन को रोक सकती थी, स्थिति संभालने में सरकार की मदद कर सकती थी, उसी सेना ने स्थिति संभालने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं सेना की मदद से ही विद्रोह को हवा मिली। नतीजन बांग्लादेश में सरकार पलट गई। शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा और उसके बाद आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमान एकाएक सामने आकर खड़े हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स कह रही हैं कि अब बांग्लादेश में 48 घंटे में अंतरिम सरकार बनेगी और आर्मी चीफ ही नेतृत्व करेंगे।
आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमान हैं कौन?
58 वर्षीय वकार-उज-जमान ने 23 जून को तीन साल की अवधि के लिए सेना प्रमुख का पदभार संभाला। बांग्लादेश सेना की वेबसाइट के अनुसार, वकार-उज-जमान के पास बांग्लादेश की नेशनल यूनिवर्सिटी से डिफेंस स्टडीज में मास्टर डिग्री और लंदन के किंग्स कॉलेज से डिफेंस स्टडीज में मास्टर आर्ट्स की डिग्री है।
सेना प्रमुख बनने से पहले उन्होंने 6 महीने से कुछ अधिक समय तक चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के रूप में काम किया। उन्होंने सैन्य अभियानों और खुफिया जानकारी, संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में बांग्लादेश की भूमिका और बजट की भी देखरेख की। साढ़े तीन दशक के करियर में उन्होंने शेख हसीना के साथ मिलकर काम किया है और प्रधानमंत्री कार्यालय के तहत सशस्त्र बल प्रभाग में प्रमुख स्टाफ अधिकारी के रूप में काम किया है। सेना की वेबसाइट के अनुसार जमान सेना के आधुनिकीकरण से भी जुड़े रहे हैं।
Advertisement
शेख हसीना से क्या है नाता?
1966 में ढाका में जन्मे वकार-उज-जमान की शादी साराहनाज कमालिका जमान से हुई, जो जनरल मुहम्मद मुस्तफिज़ुर रहमान की बेटी हैं, जो 1997 से 2000 तक सेना प्रमुख थे। इसी समय हसीना पहली बार सत्ता में थीं। मुहम्मद मुस्तफिज़ुर रहमान पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के चाचा थे। मतलब ये कि बांग्लादेश आर्मी के चीफ वकार-उज-जमान पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के चचेरे जीजा हैं।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 10:49 IST