अपडेटेड 20 October 2025 at 17:20 IST

क्या पाकिस्तान में दिवाली मनाई जाती है? शहबाज शरीफ ने दी बधाई तो हो गए ट्रोल, लोग बोले- 5 हिंदू तो बचे हैं, व्हाट्सएप कर देते

Shehbaz Sharif Diwali wishes: यहां दिलचस्प बात यह है कि पाक पीएम शहबाज शरीफ के इस एक्स पोस्ट पर अभी तक मात्र 5300 लाइक मिले हैं। वहीं, '5 हिंदू तो बचे हैं, व्हाट्सएप कर देते' वाले पोस्ट पर अभी 11 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (फाइल फोटो) | Image: Shehbaz Sharif/X

Shehbaz Sharif Diwali wishes: आज पूरा भारतवर्ष धूमधाम से दिवाली के पर्व को मना रहा है। देश से लेकर विदेश तक, जहां भी भारतीय हैं, हिंदू हैं वे सभी दिवाली को उत्साह के साथ मना रहे हैं। इस खास मौके पर दुनिया के दिग्गज नेता लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दिवाली की शुभकामना देने पर खुब ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका मजाक भी उड़ाया जा रहा है। शहबाज को लोग यहां तक बोल दिए हैं कि आपके यहां हिंदू ही कितना बचे हैं, व्हाट्सएप कर देते…

मैं पाकिस्तान और दुनिया भर में हमारे हिंदू समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। - शहबाज शरीफ

आज दिवाली के शुभ अवसर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पाक के हिंदूओं और खासकर के उनके पर्व की याद आई। इसको लेकर उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया।

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने अपने इस पोस्ट में लिखा - "दिवाली के पावन अवसर पर, मैं पाकिस्तान और दुनिया भर में हमारे हिंदू समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। दिवाली की रोशनी से घर और दिल जगमगा रहे हैं, और यह त्योहार अंधकार को दूर करे, सद्भाव को बढ़ावा दे और हम सभी को शांति, करुणा और साझा समृद्धि के भविष्य की ओर ले जाए।

दिवाली की भावना, जो अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा का प्रतीक है, असहिष्णुता से लेकर असमानता तक, हमारे समाज के सामने आने वाली चुनौतियों पर विजय पाने के हमारे सामूहिक संकल्प को प्रेरित करती है। आइए हम मिलकर यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म या पृष्ठभूमि का हो, शांति से रह सके और प्रगति में योगदान दे सके। शुभ दिवाली"

पहलगाम में हिंदुओं की हत्या के बाद, दिवाली की शुभकामनाएं। बेशर्म पाकिस्तान - यूजर

शहबाज शरीफ के इस पोस्ट पर कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आदित्य राज कौल नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा - पहलगाम में हिंदुओं की हत्या के बाद, हिंदुओं को दिवाली की शुभकामनाए। बेशर्म पाकिस्तान। उन्होंने पाकिस्तान में हिंदुओं, ईसाई और सिख समुदाय को व्यवस्थित रूप से मार डाला और उनका धर्मांतरण किया है। और अहमदिया समुदाय के लोगों के साथ हर हफ्ते भेदभाव किया जाता है और उन्हें मार दिया जाता है। दुनिया का सबसे तृतीय श्रेणी का आतंकवादी देश।एक अन्य यूजर ने लिखा है - Peak of shamelessness यानी बेशर्मी की पराकाष्ठा


5 हिंदू तो बचे हैं, व्हाट्सएप कर देते - एक यूजर

पाक पीएम शहबाज शरीफ के द्वारा हिंदूओं को दिवाली की शुभकामना देना उन्हें ही भारी पड़ गया है। शहबाज के इस पोस्ट पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "5 hindus to bache hai. WhatsApp kar dete" (5 हिंदू तो बचे हैं, व्हाट्सएप कर देते।)

यहां दिलचस्प बात यह है कि पाक पीएम शहबाज शरीफ के इस एक्स पोस्ट पर अभी तक करीब 5300 लाइक मिले हैं। वहीं, '5 हिंदू तो बचे हैं, व्हाट्सएप कर देते' वाले पोस्ट पर अभी 11 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं।


पाकिस्तान में 20 फीसदी से 2.3 फीसदी हो गई हिंदूओं की संख्या

पाक पीएम शहबाज शरीफ के द्वारा पाकिस्तान में बचे हिंदूओं के लिए दिवाली की शुभकामना देना लोगों को उनकी मूर्खता के साथ बेशर्मी भी लग रही है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आजादी के समय यानी 1947 में पाकिस्तान में करीब 20 फीसदी हिंदू थे, जो अब घटकर साल 2025 में लगभग 2.3 फीसदी हो गए हैं।

शहबाज शरीफ के द्वारा पाक हिंदूओं को दिवाली शुभकामना देने पर एक यूजर ने उनसे पूछा - क्या पाकिस्तान में कोई हिन्दू बचा है?


क्या पाकिस्तान में दिवाली मनाई जाती है?

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान के कुछ इलाकों में जहां, कुछ हिंदू बचे हैं, वहां दिवाली मनाई जाती है। इन क्षेत्रों में उमरकोट, थरपारकर, कराची जैसे कुछ और भी छोटे इलाके हैं, जहां दिवाली मना ली जाती है।  

 

ये भी पढ़ें - Diwali 2025: ब्रिटेन से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक, दुनिया के इन दिग्गज नेताओं ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 20 October 2025 at 17:12 IST