अपडेटेड 2 November 2025 at 18:08 IST

यूक्रेन ने रूस में मचाई भारी तबाही, ड्रोन अटैक से तुआप्से पोर्ट हुआ धुआं-धुआं; ऑयल टर्मिनल में लग गई आग

Russia Ukraine War: यूक्रेन के इस अटैक ने रूस के तेल रिफाइनरी के साथ-साथ उसके टर्मिनल को काफी क्षति पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि यह हमला रूस के सैन्य आपूर्ति सिस्टम को खत्म और रोकने के लिए किया गया था।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Social Media/X

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के कई कोशिशों के बावजूद भी ये देश एक-दूसरे पर रह-रह कर हमला कर रहे हैं।

इस बीच बड़े हमले की एक और खबर सामने आई है। जी हां, यूक्रेन ने रूस पर हमला कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की की सेना ने रूस के ब्लैक सी क्षेत्र में स्थित तुआप्से पोर्ट पर ड्रोन हमला किया है। यह हमला रविवार रात में किया गया है।

रूस के सैन्य आपूर्ति सिस्टम को रोकने के लिए हमला

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक,  रविवार की रात रूस के लिए कयामत की रात से कम नहीं रही। यूक्रेन ने रूस के ब्लैक सी इलाके में उसके तुआप्से बंदरगाह को निशाना बनाते हुए बड़ा ड्रोन हमला किया। इस हमले के बाद से अफरातफरी मच गई। हमले ने रूस के इस बंदरगाह को दहला दिया। अटैक के बाद से पोर्ट के कुछ इलाकों में आग लग गई।

यूक्रेन के इस अटैक ने रूस के तेल रिफाइनरी के साथ-साथ उसके टर्मिनल को काफी क्षति पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि यह हमला रूस के सैन्य आपूर्ति सिस्टम को खत्म और रोकने के लिए किया गया था।

हालांकि, दावा यह भी किया जा रहा है कि रूस की डिफेंस सिस्टम ने करीब 160 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन को हमले के दौरान नष्ट कर दिया।

हर रात, रूस हमारे लोगों पर तरह-तरह के हथियारों से हमला करता है- यूक्रनी प्रेसिडेंट

यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो के साथ एक पोस्ट करके लिखा है - लगभग हर रात, रूस हमारे लोगों पर तरह-तरह के हथियारों से हमला करता है। कल शाम से, हमारे समुदायों पर हमले हुए हैं - नीपर, जापोरीज्जिया, खार्किव, चेर्निहीव और ओडेसा क्षेत्रों में हमले। दुर्भाग्य से, लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं। इन हमलों में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना।

जेलेंस्की ने आगे बताया है - रूसियों ने अकेले इसी हफ्ते यूक्रेन में जनजीवन पर हमला करने के लिए लगभग 1,500 हमलावर ड्रोन, 1,170 निर्देशित हवाई बम और 70 से ज्यादा विभिन्न प्रकार की मिसाइलों का इस्तेमाल किया। साधारण आवासीय भवनों और नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमले हुए, साथ ही ऊर्जा क्षेत्र को निशाना बनाकर कई आतंकवादी हमले भी हुए।

 

ये भी पढ़ें - 'पहले कभी इतने अच्छे नहीं रहे रिश्ते', जिनपिंग संग ट्रंप की मुलाकात पर बोले रक्षा मंत्री, अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी बताया मीटिंग को ‘शानदार’

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 2 November 2025 at 16:28 IST