अपडेटेड 1 January 2026 at 17:02 IST

नए साल पर 200 से अधिक ड्रोन से यूक्रेन पर भीषण अटैक, जेलेंस्की ने पुतिन को दी चेतावनी- न्यू ईयर की छुट्टियों पर भी हमले नहीं रुक रहे तो...

नए साल का आगाज हो चुका है। इस बीच रूस ने रातभर यूक्रेन पर 200 से अधिक ड्रोन से भीषण अटैक किया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP

नए साल का आगाज हो चुका है। इस बीच रूस ने रातभर यूक्रेन पर 200 से अधिक ड्रोन से भीषण अटैक किया है। इसकी जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा है कि अगर नए साल की छुट्टियों में भी हमले नहीं रुकते हैं, तो एयर डिफेंस डिलीवरी में देरी नहीं की जा सकती। हमारे सहयोगियों के पास जरूरी दुर्लभ उपकरण हैं। हमें उम्मीद है कि दिसंबर के आखिर में अमेरिका के साथ हमारी सुरक्षा के लिए जो भी तय हुआ था, वह समय पर डिलीवर हो जाएगा।

जेलेंस्की ने अटैक के बारे में क्या बताया?

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, "रूस जानबूझकर नए साल में युद्ध ले आया है। उसने रात भर में यूक्रेन पर दो सौ से ज्यादा अटैक ड्रोन लॉन्च किए। इनमें से ज्यादातर को सफलतापूर्वक मार गिराया गया, और मैं हमारे सभी सैनिकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस हमले को नाकाम किया। ये हमले वोलिन, रिव्ने, जापोरिज्जिया, ओडेसा, सूमी, खार्किव और चेर्निहिव इलाकों में हुए। टारगेट हमारा एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर था। जहां भी जरूरत है, बचाव दल मदद कर रहे हैं, और पावर इंजीनियर हमलों के बाद बिजली बहाल कर रहे हैं। मैं हमले के बाद की स्थिति से निपटने में शामिल हर व्यक्ति को धन्यवाद देता हूं।"

उन्होंने आगे लिखा, "हत्याओं को रोका जाना चाहिए। इंसानी जिंदगी की रक्षा करने में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। मैं यूक्रेन के साथ खड़े होने और हमारी सामूहिक सुरक्षा के लिए काम करने की उनकी तत्परता के लिए सभी का आभारी हूं।"

क्या पुतिन के आवास पर हुआ था हमला?

इससे पहले रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक वीडियो फुटेज जारी किया, जिसमें उसने कहा कि यह एक गिराया गया ड्रोन था। यह ब्रीफिंग यह दिखाने के लिए थी कि यूक्रेन ने इस हफ्ते राष्ट्रपति आवास पर हमला करने की कोशिश की और कीव के इस दावे को चुनौती दी कि ऐसा कोई हमला नहीं हुआ था।

कीव का कहना है कि मॉस्को ने अपने आरोपों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया है और रूस ने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत में प्रगति को रोकने के लिए कथित हमले की कहानी गढ़ी है। कई पश्चिमी देशों के अधिकारियों ने रूस की कहानी पर संदेह जताया है और सवाल उठाया है कि क्या कोई हमला हुआ भी था।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने भी बुधवार को कन्फर्म किया कि यूक्रेन ने कथित ड्रोन ऑपरेशन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन या उनके किसी आवास को निशाना नहीं बनाया। खुफिया जानकारी रखने वाले एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, इस नतीजे को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के एक आकलन से भी सपोर्ट मिला है, जिसमें पाया गया कि पुतिन पर हमले की कोई कोशिश नहीं हुई थी। CIA ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ेंः 'चीन ने कराया भारत-पाक के बीच सीजफायर', ड्रैगन के दावे से भड़के ओवैसी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 1 January 2026 at 17:02 IST