अपडेटेड 9 April 2025 at 08:43 IST
जश्न के बीच छाया मातम... नाइटक्लब में गिरी 'मौत की छत', 66 मौतें और 160 लोग घायल, VIDEO देख दहल जाएगा दिल
डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में जश्न का माहौल मातम में बदल गया, जब मशहूर नाइटक्लब ‘जेट सेट’ की छत लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भरभरा कर गिर गई।
Nightclub Collapse : डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में जश्न का माहौल मातम में बदल गया, जब मशहूर नाइटक्लब ‘जेट सेट’ की छत लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भरभरा कर गिर गई। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में अब तक 66 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 160 से ज्यादा घायल हैं।
घटनास्थल पर उस वक्त संगीत, रोशनी और तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी, लेकिन अगले ही पल चीखों, अफरा-तफरी और मलबे में दबे जीवन की गुहार लगाने का शोर मच गया। मोंटेक्रिस्टि प्रांत की गवर्नर नेल्सी क्रूज जैसी कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां भी इस हादसे का शिकार हो गईं और उनकी मौत हो गई। जश्न का माहौल मातम में बदल गया और अभी भी लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइटक्लब की छत ढही
12 घंटे बीत जाने के बाद भी दमकलकर्मी लकड़ी की पट्टियों और ड्रिल से राहत कार्य में जुटे हैं। स्थानीय प्रशासन की कोशिश है कि मलबे के नीचे एक भी जिंदगी छूटने न पाए। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय टीवी चैनल द्वारा अपलोड की जा रही वीडियो भी सामने आ रही है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, हादसा कितना भयानक था। हंसते खेलते लोगों की दूनिया पल भर में उजड़ गई।
‘पहले लगा कि भूकंप आया है’- नाइटक्लब मैनेजर
नाइटक्लब के मैनेजर के अनुसार, "ये हादसा यह बहुत जल्दी हुआ। मैं किसी तरह खुद को एक कोने में ले गया। शुरू में हमें लगा कि यह भूकंप है।" इस हादसे पर राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर (President Luis Abinader) ने X पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि घटना के बाद से हम हर मिनट इस पर नजर रख रहे हैं। सभी बचाव एजेंसियां प्रभावित लोगों की मदद के लिए अथक प्रयास कर रही हैं।
इस घटना के बाद आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई और क्लब के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। जो लोग बच गए वो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की तलाश करते हुए नजर आए।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 08:27 IST