अपडेटेड 9 April 2025 at 07:06 IST
रामनगरी में रफ्तार का कहर, लता मंगेशकर चौक पर तेज रफ्तार डंपर ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर; एक की मौत, 5 की हालत गंभीर
अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर एक तेज रफ्ताप डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
- भारत
- 3 min read

रामनगरी अयोध्या में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शहर के प्रसिद्ध लता मंगेशकर चौक पर एक तेज रफ्तार डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 घायल बताए जा रहे हैं। डंपर चालक का नियंत्रण खोने की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि फुटपाथ पर खड़े कुछ लोग भी इसकी चपेट में आ गए।
अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरा मच गई जब एक तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। डंपर ने नियंत्रण खोते हुए पहले पुलिस बैरियर को टक्कर मारी, फिर बिजली के पोल को तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ गया। हादसे में कई लोग डंपर की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक घायल की इलाज की दौरान मौत हो गई,अन्य पांच को भी गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे में एक की मौत, दो की हालत गंभीर
अयोध्या के श्री राम अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शाक्य ने बताया, घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एक मरीज को मामूली चोट आई है, जिसका इलाज यहां चल रहा है, अन्य पांच को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घायल ने सुनाई आपबीती
घटना में घायल हुए लोगों में से एक राजा बाबू ने बताया, लता मंगेशकर चौक पर एक तेज रफ्तार डंपर ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। मैं अपनी गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। डंपर ने कई लोगों और गाड़ियों को टक्कर मारी और एक व्यक्ति को कुचल दिया। मेरे पैर, छाती और सिर पर चोटें आई हैं।
Advertisement
कई दुकानें हुई क्षतिग्रस्त
घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि दो की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है,घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही देर रात IG मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर रखे सारे बैरियर तहस-नहस कर दिया, साथ ही सड़क किनारे की पटरी और दुकानें को भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 07:06 IST