अपडेटेड 13 January 2026 at 12:53 IST

South Argentina के जंगलों में लगी भीषण आग, लगभग 12,000 हेक्टेयर जंगल जलकर राख

अर्जेंटीना के दक्षिणी पटागोनिया में भीषण जंगल की आग ने लगभग 12,000 हेक्टेयर जंगल जला दिया है। चूबुत प्रांत में शुरू हुई यह आग समुदायों और संपत्तियों को खतरे में डाल रही है।

South Argentina के जंगलों में लगी भीषण आग | Image: AP

अर्जेंटीना के पटागोनिया क्षेत्र में जंगल की आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। खासकर चूबुत प्रांत की एंडीज (Andes) पर्वतीय क्षेत्र में फैली यह आग पिछले एक सप्ताह से लगातार कहर बरपा रही है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक लगभग 12,000 हेक्टेयर क्षेत्र के जंगलों को यह आग राख कर चुकी है।

यह आग 5 जनवरी 2026 को चूबुत प्रांत के छोटे से इलाके प्यूर्टो पट्रियाडा के पास शुरू हुई थी। आग इतनी तेजी से फैली कि इसने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 40 को पार कर लिया और अब स्थानीय समुदायों के लिए गंभीर खतरा बन गई है। आग की लपटों ने एक पावर प्लांट, स्कूल और कई ग्रामीण संपत्तियों को खतरे में डाल दिया है। धुएं के घने बादल इतने ज्यादा हैं कि फायर फाइटर्स को बहुत अधिक मशक्कत करनी पड़ रही है।

बचाव और राहत कार्य

अर्जेंटीना की फायर सर्विस ने इस आपदा से निपटने के लिए बड़ा अभियान चलाया हुआ है। 290 से अधिक फायर फाइटर्स को तैनात किया गया है, जिनमें 15 हेलीकॉप्टर और विमान, फायर इंजन और सेना की लॉजिस्टिक सहायता शामिल है। स्थानीय वॉलंटियर फायर फाइटर्स भी इस मुहिम में जुटे हुए हैं। पड़ोसी देश चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने भी मदद की पेशकश की है।

एक वॉलंटियर फायर फाइटर ने कहा, “सब कुछ जलते हुए देखना बहुत दुखद है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी यह काफी नहीं होता। जो हो रहा है, वह भयानक है।”

जानकारी देने पर इनाम की घोषणा

कुछ रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है। चूबुत के गवर्नर इग्नासियो टोरेस ने आग लगाने वालों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है। उन्होंने कहा, “जिन बदमाशों ने यह आग लगाई है, वे जेल जाएंगे।” जानकारी देने वाले को 5 करोड़ पेसोस (लगभग 34,000 अमेरिकी डॉलर) का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।

यह भीषण आग पिछले साल (2025) की उस भयावह आग के ठीक एक साल बाद हुई है, जिसमें दशकों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था और करीब 32,000 हेक्टेयर क्षेत्र जलकर राख हो गया था। इस बार सूखे की स्थिति और तेज हवाओं ने आग को और भयंकर बना दिया है। कुछ इलाकों में बारिश शुरू होने से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अभी भी कई फायर पॉइंट्स सक्रिय हैं और खतरा बरकरार है।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में मशहूर गायक और शेख हसीना के हिंदू लीडर की पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 13 January 2026 at 12:53 IST