अपडेटेड 10 January 2025 at 07:03 IST
Chandra Arya: कनाडा की कमान संभालेगा भारतवंशी? कौन हैं चंद्र आर्य जिन्होंने ट्रूडो के बाद अगले PM पद के लिए ठोंकी दावेदारी
कनाडा में ट्रूडो के इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के हिंदू नेता चंद्र आर्य ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया है।
Chandra Arya: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो ने अपनी पार्टी और जनता के बीच घटते समर्थन को देखते हुए पीएम पद से इस्तीफा दे दिया। वह बीते 11 सालों से लिबरल पार्टी के नेता और 9 सालों से कनाडा के प्रधानमंत्री थे। अब ट्रूडो के इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के हिंदू नेता चंद्र आर्य ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया है।
जस्ट्रिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद से ही पार्टी में नया नेता चुनने का काम शुरू हो गया। दरअसल, चंद्र आर्य भारतीय मूल के कनाडाई सांसद हैं। इसके अलावा वह जस्टिन ट्रूडो के वफादार भी माने जाते रहे हैं। आर्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये पीएम पद के लिए दावेदारी पेश करने की जानकारी दी। उन्होंने यह फैसला उस समय लिया है जब लिबरल पार्टी के भीतर ट्रूडो के नेतृत्व को लेकर असंतोष बढ़ चुका है।
पीएम की रेस में चंद्र आर्य?
पीएम पद के लिए दावेदारी पेश करने वाले चंद्र आर्य ने अपने सोशल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'मैं अपने राष्ट्र के पुनर्निर्माण और भावी पीढ़ियों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक छोटी, अधिक कुशल सरकार का नेतृत्व करने के लिए कनाडा का अगला प्रधान मंत्री बनने की दौड़ में हूं।'
'अगर लिबरल पार्टी के नेता के रूप में चुना गया तो...'
उन्होंने आगे लिखा, 'हम महत्वपूर्ण संरचनात्मक समस्याओं का सामना कर रहे हैं जो पीढ़ियों से नहीं देखी गई हैं और उन्हें हल करने के लिए कठिन विकल्पों की आवश्यकता होगी। मैंने हमेशा कनाडाई लोगों के लिए सबसे अच्छा काम करने के लिए कड़ी मेहनत की है, और अपने बच्चों और पोते-पोतियों की खातिर, हमें साहसिक निर्णय लेने चाहिए जो बिल्कुल आवश्यक हैं। यदि लिबरल पार्टी के अगले नेता के रूप में चुना जाता हूं तो मैं ऐसा करने के लिए अपना ज्ञान और विशेषज्ञता प्रदान करूंगा।'
कनाडा निडर निर्णय लेने के नेतृत्व का हकदार- आर्य
चंद्र आर्य ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'हमारे पास एकदम सही तूफान है- कई कनाडाई, विशेष रूप से युवा पीढ़ी, महत्वपूर्ण सामर्थ्य संबंधी मुद्दों का सामना कर रहे हैं। कामकाजी मध्यम वर्ग आज संघर्ष कर रहा है, और कई कामकाजी परिवार सीधे गरीबी में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कनाडा ऐसे नेतृत्व का हकदार है जो बड़े निर्णय लेने से नहीं डरता। ऐसे निर्णय जो हमारी अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण करते हैं, आशा बहाल करते हैं, सभी कनाडाई लोगों के लिए समान अवसर पैदा करते हैं और हमारे बच्चों और पोते-पोतियों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करते हैं। साहसिक राजनीतिक निर्णय वैकल्पिक नहीं हैं- वे आवश्यक हैं।'
वह आगे लिखते हैं, 'मेरे मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में विवेक और व्यावहारिकता के साथ, मैं इस जिम्मेदारी को लेने के लिए आगे बढ़ रहा हूं और कनाडा को अगले प्रधान मंत्री के रूप में नेतृत्व कर रहा हूं। इस यात्रा में मेरे साथ शामिल हों। आइए भविष्य का पुनर्निर्माण करें, पुनर्जीवित करें और सुरक्षित करें। सभी कनाडाई लोगों के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए। मेरे नीति प्रस्तावों सहित अधिक विवरण, सूत्र के अगले कथन में हैं।'
कौन है चंद्र आर्य?
कर्नाटक के तुमकुर जिले के सिरा तालुक के द्वारलू गांव में जन्में चंद्र आर्य साल 2006 में कनाडा में जा बसे थे। आर्य ने धारवाड़ के कौसली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से MBA किया है। उन्होंने साल 2015 में पहली बार संघीय चुनाव जीता और साल 2019 में फिर से सांसद बने। बता दें कि साल 2022 में आर्य ने कनाडाई संसद में कन्नड़ में भाषण देकर चर्चा में आए थे। कई मौकों पर वह कनाडा में खालिस्तानी तत्वों की तीखी आलोचना कर चुके हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 10 January 2025 at 07:03 IST