अपडेटेड 4 January 2026 at 08:52 IST
डेल्सी रोड्रिगेज Venezuela की कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त, Nicolas Maduro ने कहा था 'शेरनी'
वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने डेल्सी रोड्रिगेज को बनाया कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया है।
वेनेजुएला में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। अमेरिकी सेना द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद देश के सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस (उच्चतम न्यायालय) ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज (Delcy Rodriguez) को कार्यवाहक राष्ट्रपति के लिए नियुक्त किया है। कोर्ट ने उन्हें सभी राष्ट्रपति अधिकारों का प्रयोग करने का आदेश दिया है।
यह फैसला राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की अनुपस्थिति में लिया गया है, जिन्हें अमेरिकी बलों द्वारा गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क ले जाया गया है। कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने शनिवार को यह आदेश जारी किया, जिसमें रोड्रिगेज को तत्काल प्रभाव से कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभालने को कहा गया।
अमेरिकी एक्शन पर रोड्रिगेज का बयान
डेल्सी रोड्रिगेज 2018 से उपराष्ट्रपति हैं, मादुरो की करीबी सहयोगी हैं। उन्होंने राज्य टेलीविजन पर संबोधन में मादुरो को वेनेजुएला का एकमात्र राष्ट्रपति बताया और अमेरिकी कार्रवाई की कड़ी निंदा की। उन्होंने मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की तत्काल रिहाई की मांग की है। रोड्रिगेज ने कहा कि अमेरिका का उद्देश्य वेनेजुएला के तेल और प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा करना है।
डेल्सी रोड्रिगेज कौन हैं?
56 वर्षीय डेल्सी रोड्रिगेज वेनेजुएला की लंबे समय से उपराष्ट्रपति हैं। वे मादुरो की करीबी सहयोगी हैं। अर्थव्यवस्था, वित्त और तेल मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभालती हैं। वे विदेश मंत्री और संविधान सभा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। कई देशों ने उन पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप में प्रतिबंध लगाए हैं।
मादुरो ने कहा था 'शेरनी'
नेज़ुएला की समाजवादी सरकार में वो सबसे शक्तिशाली हस्तियों में से एक हैं। उन्होंने एक साथ उपराष्ट्रपति, वित्त मंत्री और तेल मंत्री के रूप में कार्य किया है। मादुरो ने एक बार उनकी सरकार के जोरदार बचाव के लिए उन्हें शेरनी कहा था। कराकस में जन्मीं रोड्रिगेज़, वामपंथी गुरिल्ला नेता जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिगेज की बेटी हैं।
वेनेजुएला में आपातकाल घोषित
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 जनवरी को घोषणा की थी कि अमेरिकी सेना ने काराकास में बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई की, जिसमें मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर अमेरिका ले जाया गया। मादुरो पर नार्को-टेररिज्म, कोकेन आयात और हथियार संबंधी आरोप लगे हैं। वे न्यूयॉर्क में मुकदमा का सामना करेंगे।
ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका फिलहाल वेनेजुएला को संभालेगा और रोड्रिगेज नई राष्ट्रपति के रूप में सहयोग करेंगी। हालांकि, रोड्रिगेज ने मादुरो को ही देश का एकमात्र वैध राष्ट्रपति बताया और अमेरिकी कार्रवाई की निंदा की। वेनेजुएला सरकार ने फिलहाल राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है। विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो और एडमंडो गोंजालेज ने दावा किया कि 2024 चुनाव में वे जीते थे और सत्ता उन्हें मिलनी चाहिए।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 08:20 IST