अपडेटेड 21 March 2025 at 12:15 IST
लंदन का Heathrow Airport 24 घंटे के लिए बंद, हवा में अटकीं 120 फ्लाइट्स, सभी विमानें रद्द, 16 हजार घरों की बिजली गुल
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से करीब 120 फ्लाइट्स हवा में अटक गई है, जबकि अन्य सभी विमानों को रद्द कर दिया गया।
Heathrow Airport Closed: लंदन के पावर सबस्टेशन में भीषण आग लग गई है। इस वजह से इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन के पास के हीथ्रो एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट के बंद होने से करीब 120 फ्लाइट हवा में अटक गई है। इसके साथ ही बाकी सभी फ्लाट्स जो हीथ्रो एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली थी, को कैंसिल कर दिया गया है। इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने की वजह से लंदन के करीब 16 हजार घरों में बिजली गुल हो गई है।
हीथ्रो एयरपोर्ट की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बंद की जानकारी देते हुए कहा, "इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में भीषण आग लगने के कारण एयरपोर्ट को बिजली आपूर्ति करने में भारी कमी आई है। हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए, हीथ्रो 21 मार्च को 23:59 बजे तक बंद रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे की यात्रा न करें और अधिक जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें। असुविधा के लिए हमें खेद है।"
बता दें, जो भी फ्लाइट्स टेकऑफ कर चुकी थी, उन्हें आसपास के एयरपोर्ट पर लैंड कराया जा रहा है। वहीं इस घटना की वजह से करीब 150 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा, "जब परिचालन फिर से शुरू होने के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध होगी, तो हम अपडेट साझा करेंगे। हम जानते हैं कि यह यात्रियों के लिए निराशाजनक होगा, और हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम स्थिति को हल करने के लिए यथासंभव कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"
आग लगने के कारण का नहीं चला पता
सोशल मीडिया पर कई वीडियो में हवाई अड्डे के विद्युत सबस्टेशन से घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। इमरजेंसी क्रू और अग्निशमन सेवाएं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। अग्निशमन कर्मियों ने आसपास की प्रॉपर्टी से 29 लोगों को बचाया है और लगभग 150 निवासियों को सुरक्षित निकाला है। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 11:12 IST