अपडेटेड 21 July 2025 at 10:58 IST
Typhoon Wipha: पेड़, गाड़ियां छोड़ो, हवा के साथ इंसान भी उड़े... 167KM की रफ्तार से हांगकांग में ‘विफा तूफान' ने मचाई तबाही- VIDEO
हांगकांग में 'विफा' नामक तूफान ने भयंकर तबाही मचा रखी है। सोशल मीडिया पर तूफान के कुछ खौफनाक वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।
Typhoon Wipha: 'विफा' नामक तूफान ने चीन के हांगकांग को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। यहां तूफान का ऐसा तांडव देखने को मिला जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। इसमें न सिर्फ पेड़ उखड़े और गाड़ियां उड़ी, बल्कि तेज रफ्तार हवा में लोग भी उड़ गए। सोशल मीडिया पर तूफान के कुछ खौफनाक वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, हांगकांग शहर में 'विफा' तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस तूफान की रफ्तार 167 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी। सामने आए वीडियो में लोगों को हवा में उड़ते हुए देखा गया। लोग संभलने की कोशिश करते नजर आए। तूफान के बाद भारी बारिश भी हुई।
'विफा' तूफान हांगकांग को चपेट में लिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'विफा' तूफान ने हांगकांग को अपनी चपेट में ले लिया जिससे पेड़ और मचान गिर गए। बाढ़ आ गई है और 200 से ज्यादा लोगों को शरण लेनी पड़ी। बताया जा रहा है कि महज तीन घंटों में 110 मिमी से ज्यादा बारिश हुई और हवा की गति 167 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रही। इसमें कई लोगों के हताहत होने की भी खबर है।
उड़ानें और सार्वजनिक परिवहन बाधित
तेज हवाओं के कारण करीब 400 उड़ानें और सार्वजनिक परिवहन बाधित हुए हैं। इसके अलावा सैकड़ों पेड़ उखड़ गए। तूफान और बारिश की वजह से जनजीवन ठहर गया है। वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। मेट्रो, रेलवे और एयरपोर्ट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। हांगकांग सरकार के अनुसार, तूफान की वजह से पेड़ों के गिरने से करीब 450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 250 से ज्यादा लोगों ने शरण ली है।
हजारों लोग आश्रय स्थलों में रहने को मजबूर
‘विफा’ तूफान के बरप रहे कहर के चलते करीब 43 हजार लोग आश्रय स्थलों में रहने को मजबूर हैं। इस तूफान के हांगकांग के साथ-साथ फिलीपीन और ताइवान में भी तबाही मचाने की खबरें हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 10:55 IST