अपडेटेड 8 August 2025 at 08:52 IST

Trump Tariff: आखिरकार ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने PM मोदी को कर ही दिया फोन, टैरिफ को लेकर पहले ट्रंप को दी थी चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला का फोन आया, जिससे ट्रंप के टैरिफ युद्ध के बीच भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी मजबूत हुई।

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने PM मोदी को किया फोन | Image: X

आखिरकार ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर ही दिया। बता दें, टैरिफ विवाद को लेकर इससे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी थी। ऐसे में ब्राजील के राष्ट्रपति का पीएम मोदी को फोन करना और करीब एक घंटे तक बातचीत करना अहम माना जा रहा है।

पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति के बीच हुई इस बातचीत ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती दी। यह बातचीत ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हुई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में दोनों देश अमेरिका के साथ व्यापारिक तनाव का सामना कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। यह बातचीत भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई, जहां दोनों नेताओं ने इस साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

पीएम मोदी ने दी बातचीत की जानकारी

इस बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी हालिया ब्राज़ील यात्रा को याद किया, जहां दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत करने की रूपरेखा पर सहमति व्यक्त की थी। इन चर्चाओं को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति लूला ने भारत-ब्राज़ील रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर कहा, "राष्ट्रपति लूला के साथ अच्छी बातचीत हुई।"

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति लूला का जताया आभार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वैश्विक दक्षिण के देशों के बीच एक मजबूत, जन-केंद्रित साझेदारी सभी के लिए लाभकारी है। ब्राजील की मेरी यात्रा को यादगार और सार्थक बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद।"

दोनों नेताओं ने अमेरिका के साथ चल रहे व्यापार तनाव सहित आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों देश ट्रंप की टैरिफ नीतियों से प्रभावित हुए हैं, और भारत को अपने निर्यात पर भारी टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इस बातचीत ने भारत-ब्राजील संबंधों के बढ़ते महत्व को, विशेष रूप से वैश्विक दक्षिण के संदर्भ में, प्रदर्शित किया।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने फिर दिखाए तेवर, 50% टैरिफ लगाने के बाद अब भारत संग ट्रेड डील पर बातचीत से इनकार, कहा- तब तक होगा समझौता, जब तक...

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 08:52 IST