अपडेटेड 8 August 2025 at 08:13 IST

भारत संग नहीं होगी व्यापार वार्ता? 50% टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने फिर दिखाए तेवर, कहा- बात तब होगी, जब...

Donald Trump news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50% टैरिफ थोपने के बाद अब भारत के साथ व्यापार वार्ता को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारत और यूएस के बीच महीनों से ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन अब तक समझौता नहीं हो पाया।

US President Donald Trump
US President Donald Trump | Image: AP

Donald Trump on Trade talk with India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बम फोड़ने के बाद अब ट्रेड डील को लेकर अपना रूख साफ कर दिया है। उनका कहना है कि टैरिफ विवाद सुलझने तक भारत संग कोई व्यापार वार्ता नहीं होगी। उनका ये बयान ऐसे समय में आया, जब टैरिफ को लेकर टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच रहा है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। अब तक वो कुल 50% टैरिफ भारत पर लगाने का ऐलान कर चुके हैं, जिसमें से 25 फीसदी टैरिफ 7 अगस्त से प्रभावी हो गया। अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप के इस फैसले पर भारत ने भी कड़ा रूख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि वह अपने किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा।

ट्रे़ड डील पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप? 

इस बीच जब ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया गया कि क्या 50% टैरिफ लगाने के बाद भारत और यूएस के बीच ट्रेड डील पर फिर से बातचीत शुरू होने की उम्मीद है? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "नहीं, जब तक हम इसे सुलझा नहीं लेते, तब तक नहीं।"

ट्रेड डील पर पांच दौर की हो चुकी है बातचीत

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर कई महीनों से बातचीत चल रही थी। डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर पद ग्रहण किया था। इसके बाद फरवरी से भारत-यूएस के बीच व्यापार वार्ता को लेकर बातचीत शुरू हो गई थी। तब से अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है। पांच महीनों में पांच बैठकों के बाद भी भारत-अमेरिका समझौता नहीं कर पाए। जानकारी के अनुसार कृषि और डेयरी जैसे कुछ मुद्दों की वजह से दोनों देश डील फाइनल नहीं कर पाए। इस बीच ट्रंप ने भारत पर भारी भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया।

Advertisement

किसान के हितों से नहीं करेंगे समझौता- PM मोदी

ट्रंप के टैरिफ के सामने भारत ने भी झुकने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। बीते दिन (7 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान देते हुए साफ कहा कि किसानों के हित के साथ भारत कोई समझौता नहीं करेगा। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशुपालकों के लिए आज भारत तैयार है।"

इससे पहले भारत ने अमेरिका की ओर से लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को अनुचित कदम बताया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि हमारा आयात, मार्केट फैक्टर्स पर आधारित है, जिसमें भारत के 1.4 बिलियन लोगों की ऊर्जा सिक्योरिटी के हित का लक्ष्य निहित है। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: EXPLAINER/ डोनाल्ड ट्रंप के 'टैरिफ बम' से दो धड़ों में बंट जाएगी दुनिया, परमाणु युद्ध की चिंगारी क्यों भड़का रहे अमेरिकी राष्ट्रपति?
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 07:26 IST