अपडेटेड 26 January 2026 at 16:24 IST

Operation Sindoor: 'वायु सेना के हमलों से घुटनों पर आया PAK, सीजफायर के लिए भारत के सामने गिड़गिड़िया', स्विस रिपोर्ट से तिलमिला जाएगा पाकिस्तान

Operation Sindoor: स्विस थिंक टैंक की रिपोर्ट ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कई बड़े दावे किए। रिपोर्ट में बताया गया कि 88 घंटे चले संघर्ष में भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह कर दिए। पाकिस्तान ने हवाई जंग में अपनी क्षमता खो दिया और 10 मई को युद्धविराम के लिए अनुरोध करने पर मजबूर हो गया।

Operation Sindoor | Image: ANI

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद मई 2025 में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया था। यही ऑपरेशन सिंदूर एक स्विस रिपोर्ट के चलते फिर चर्चाओं में है। स्विस मिलिट्री थिंक टैंक 'सेंटर फॉर मिलिट्री हिस्ट्री एंड पर्सपेक्टिव स्टडीज' (CHPM) ने 47 पन्नों की रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया कि भारतीय वायुसेना ने किस तरह 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान पर निर्णायक बढ़त हासिल की थी। भारतीय वायुसेना के सामने पाकिस्तान पस्त हो गया और फिर सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने पर मजबूर हो गया।

अप्रैल 2025 में पहलगाम घूमने आए पर्यटकों को आतंकियों ने निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों और उनके आकाओं को सबक सिखाते हुए भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी। इसमें पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (बहावलपुर) और लश्कर-ए-तैयबा (मुरीदके) के ठिकानों को नेस्ताबूत किया गया।

भारत ने आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए- रिपोर्ट

इसी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 1969 में स्थापित CHPM ने पिछले हफ्ते यह रिपोर्ट प्रकाशित की। इसका शीर्षक है 'ऑपरेशन सिंदूर: द इंडिया-पाकिस्तान एयर वॉर' (Operation Sindoor: The India-Pakistan Air War 7-10 May 2025) है। इसे रिटायर्ड स्विस वायु सेना के मेजर जनरल एड्रियन फॉन्टानेलाज ने लिखा है। रिपोर्ट के कहा गया कि 7 से 10 मई 2025 तक 88 घंटे के संघर्ष में भारत ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकी कैंपों पर हमला किया। इसके बाद पाकिस्तान की वायुसेना (PAF) ने 9-10 मई की रात भारत के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसमें आदमपुर और श्रीनगर जैसे एयर स्टेशनों सहित LoC से 100-150 किमी दूर स्थित ठिकाने शामिल रहे।

PAK की कोशिश हुई नाकाम

रिपोर्ट में लिखा गया कि भारतीय वायुसेना ने राफेल और मिराज-2000 विमानों के जरिए बहावलपुर में जैश और मुरीदके में लश्कर के मुख्यालयों को टारगेट किया। वहीं, पाकिस्तान ने भी पीएल-15 मिसाइलों और 900 से ज्यादा ड्रोन हमलों की कोशिश की, लेकिन भारत ने एस-400 और अन्य डिफेंस सिस्टम के जरिए ज्यादातर खतरों को नाकाम कर दिया।

पाकिस्तान ने की सीजफायर की गुजारिश

10 मई  तड़के 2 से 5 बजे के बीच, भारत ने ब्रह्मोस और स्कैल्प-ईजी (SCALP-EG) जैसी लंबी दूरी की मिसाइलों दागी और पाकिस्तान के एयरबेस और रडार केंद्रों पर जोरदार हमला किया। हमले में पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान, रडार और कमांड सेंटर खत्म हो गए। रनवे तबाह होने की वजह से पाकिस्तानी वायुसेना के हाथ-पांव फूल गए। ऐसे में अपनी जवाबी हमला करने की क्षमता खोते हुए पाकिस्तान को 10 मई की दोपहर तक युद्धविराम की गुजारिश करनी पड़ी, जिसे भारत की ओर से स्वीकार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर 77वें रिपब्लिक डे परेड में क्या रहा खास?

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 January 2026 at 16:24 IST