अपडेटेड 10 August 2024 at 09:36 IST
भारत ने हसीना की बचाई जान तो बेटे की दो टूक-भारत बने दुनिया का लीडर, PM मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात
Sheikh Haseena Son Sajeeb Wazed Joy: मां शेख हसीना के फ्यूचर प्लान, राजनीति में वापसी समेत तमाम मुद्दों पर सजीब वाजेद जॉय ने जवाब दिया है।
Sheikh Haseena Son Sajeeb Wazed Joy: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने खिलाफ हुए उग्र प्रदर्शन के बाद इस्तीफ देकर मुल्क छोड़ दिया। इसके बाद वो कथिततौर पर भारत में आकर रहने लगीं। अब शेख हसीना से जुड़े तमाम सवालों पर उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय ने जवाब दिया है।
सजीब वाजेद जॉय ने शेख हसीना की राजनीति में वापसी, बांग्लादेश छोड़ने से पहले उनका आखिरी विचार और शेख हसीना के भारत में शरण और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बात रखी। सबसे पहले शेख हसीना के बेटे ने मोदी सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेरी मां शेख हसीना की जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की त्वरित कार्रवाई के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। मैं मोदी सरकार का हमेशा आभारी रहूंगा।
सजीब वाजेद का भारत को संदेश
उन्होंने आगे भारत के लिए संदेश देते हुए कहा कि भारत को दुनिया में नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए और अन्य विदेशी ताकतों को स्थिति को नियंत्रित करने नहीं देना चाहिए। क्योंकि यह भारत का पड़ोस है। क्योंकि यह (बांग्लादेश) भारत का पूर्वी भाग है। यह एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है जिसे कोई भी नकार नहीं सकता कि शेख हसीना की सरकार ने बांग्लादेश में शांति बनाए रखी, आर्थिक विकास को बनाए रखा, उग्रवाद को रोका और हमारे उपमहाद्वीप के पूर्वी हिस्से को स्थिर रखा। हम एकमात्र सरकार हैं जिसने साबित किया है कि हम यह कर सकते हैं। अन्य सरकारों ने कोशिश की और वे विफल रही हैं।
क्या है शेख हसीना का फ्यूचर प्लान?
इसके अलावा सजीब वाजेद ने 'क्या शेख हसीना राजनीति में वापसी करेंगी?' के सवाल पर जवान देते हुए कहा- 'मैं इस बारे में जवाब नहीं दे सकता हूं, केवल वे ही इस बारे में बता सकती हैं। मेरे परिवार को कभी सत्ता का लालच नहीं रहा। हम अपने देश के लिए काम करना चाहते हैं, हम बैठकर अपने देश की यह स्थिति नहीं देख सकते।'
'शेख हसीना सिर्फ इस्तीफा देने का बना रही थीं प्लान'
'बांग्लादेश छोड़ने से पहले शेख हसीना का आखिरी विचार क्या था?' इसके जवाब में सजीब वाजेद ने कहा- 'वह सिर्फ इस्तीफा देने और सत्ता सौंपने की योजना बना रही थीं। अपना घर छोड़ने का उनका कोई प्लान नहीं था।'
यह भी पढ़ें: 'जो 17 महीने जेल में बिताए उसका हिसाब कौन देगा?' मनीष सिसोदिया को लेकर संजय सिंह ने उठाए सवाल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 August 2024 at 09:36 IST