अपडेटेड 3 May 2025 at 17:04 IST
श्रीलंका पहुंचे पहलगाम हमले के आतंकी? कोलंबो के भंडारनायके हवाई अड्डे पर चला विशेष सर्च ऑपरेशन
Pahalgam terror attack: पहलगाम हमले के संदिग्धों की श्रीलंका भागने की खबर मिलने के बाद कोलंबो के भंडारनायके हवाई अड्डे पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
Pahalgam terror attack : पहलगाम आतंकी हमले को 12 दिन हो गए हैं। 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों की खोज सुरक्षाबल लगातार कर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध आतंकियों कोलंबो एयरपोर्ट पर पहुंचने की खबर के बाद कोलंबो के भंडारनायके हवाई अड्डे पर विशेष तलाशी अभियान चलाया गया।
श्रीलंका के कोलंबो स्थित भंडारनायके हवाई अड्डे पर पहलगाम हमले के संदिग्धों के बारे में भारत से सूचना मिली थी। इसके बाद चेन्नई से आ रहे एक विमान में कोलंबो हवाई अड्डे पर विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। भारत से सूचना मिली थी कि पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्ध आतंकवादी विमान में सवार हैं। भंडारनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 6 संदिग्धों के पहुंचने की खबर है।
चेन्नई से कोलंबो जाने की खबर
जैसे ही विमान ने कोलंबो के बंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीआईए) पर लैंड किया, स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई से मिले अलर्ट के बाद एयरपोर्ट पर श्रीलंकाई विमान की सुरक्षा जांच की गई। श्रीलंकाई एयरलाइंस ने कहा कि विमान 4R-ALS द्वारा संचालित उड़ान UL 122, आज 11:59 बजे चेन्नई से कोलंबो पहुंची। विमान के आने पर व्यापक सुरक्षा जांच की गई। यह तलाशी स्थानीय अधिकारियों की देख-रेख में की गई, जिसके बाद चेन्नई से भारत में वांछित एक संदिग्ध के विमान में सवार होने के बारे में अलर्ट मिला।
नहीं मिला कोई संदिग्ध
कई घंटों की गहन जांच के बाद, विमान को पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया गया। कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली। लेकिन इस अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रिया के कारण सिंगापुर जाने वाली अगली उड़ान, UL 308 अपने निर्धारित समय से देर से रवाना हुई। श्रीलंकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा, “हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। किसी भी परिस्थिति में हम उच्चतम सुरक्षा मानकों से समझौता नहीं करते।”
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 16:38 IST