अपडेटेड 17 January 2024 at 15:11 IST

सऊदी के साथ 'दोस्ती', आतंकी संगठनों की मेजबानी... किस वजह से ईरान ने किया पाकिस्तान पर हमला?

Pakistan News: ईरान ने पाकिस्तान के जिस आतंकी संगठन पर हमला किया है, वो एक सुन्नी आतंकी संगठन है।

ईरान ने पाकिस्तान पर बड़ी एयरस्ट्राइक की | Image: AP/ Representative

Pakistan News: ईरान ने पाकिस्तान पर बड़ी एयरस्ट्राइक की। उसका मुख्य टारगेट सुन्नी आतंकी संगठन था। पाकिस्तान ने दावा किया कि ईरानी हमला बलूचिस्तान में हुआ, जिसमें 2 बच्चे मारे गए और 3 अन्य लोग घायल हो गए। वहीं, दूसरी तरफ ईरान का दावा है कि उसने आतंकी संगठन जैश अल अदल को निशाना बनाया था। हालांकि, इस हमले के पीछे कई अन्य कारण भी हो सकते हैं। आइए इसे विस्तार से समझते हैं।

स्टोरी की खास बातें

  • सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान की नजदीकियां भी एक वजह
  • आतंकी संगठनों को पनाह देता रहा है पाकिस्तान
  • पाकिस्तान पर ईरान के दक्षिण पूर्व बॉर्डर पर हलचल पैदा करने का शक

सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान की नजदीकियां भी एक वजह

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, ईरान को लंबे समय से शक है कि सुन्नी-बहुमत पाकिस्तान सऊदी अरब के साथ मिलकर विद्रोहियों की मेजबानी कर रहा है। इसके अलावा ईरान के दक्षिण-पूर्व बॉर्डर पर सऊदी अरब के इशारे पर ही हलचल भी पैदा की जा रही है। हालांकि, ईरान और सऊदी अरब पिछले मार्च में चीन की मध्यस्थता से शांति समझौते पर पहुंचे थे, जिससे तनाव कम हुआ था।

बलूची आतंकियों की वजह से तनाव

अप्रैल, 2023 में पाकिस्तान पर हुआ था, जिसमें 4 पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई थी। बताया गया था कि कुछ बलूच आतंकवादी पाकिस्तान के अंदर हमला करने के लिए ईरान से आए हैं। आपको बता दें कि बलूच आतंकियों की वजह से पाकिस्तान और ईरान में हमेशा से तनाव भरा रिश्ता रहा है। अब बलूचिस्तान में ईरानी हमले से एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की उम्मीद है।

एक दिन पहले सीरिया और इराक पर हुआ था हमला

सोमवार, 15 जनवरी को ईरान ने उत्तरी सीरिया में हमला किया था और कहा था कि उसने इस्लामिक स्टेट (IS) के ठिकानों पर हमला किया। इसके बाद मंगलवार, 16 जनवरी को ईरान ने इराक पर हमला किया और दावा किया कि वो एरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास परिसर के पास इजरायली जासूसी मुख्यालय और आतंकवादी समूह को निशाना बना रहा था। 

ये भी पढ़ेंः जयशंकर के साथ मीटिंग...फिर उनके निकलते ही पाकिस्तान पर टूट पड़ा ईरान; आतंकियों के ठिकाने तबाह

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 January 2024 at 07:51 IST