अपडेटेड 15 January 2026 at 08:37 IST

Russia-Ukraine Conflict: भारी बर्फबारी के बीच रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, T-80BV टैंकों से ड्रोन कमांड पोस्ट को किया तबाह

रूसी सेना ने यूक्रेन पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। भारी बर्फबारी के बीच दोनों से हवाई हमले जारी है। रूसी सेना ने T-80BV टैंकों से यूक्रेन सेना के ड्रोन कमांड पोस्ट को तबाह कर दिया।

Russia-Ukraine Conflict | Image: X/AP

रूस और यूक्रेन के बीच लगभग 4 सालों से जंग जारी है और फिलहाल इसके थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। रूसी सेना ने एक बार फिर यूक्रेन के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। ताजा हमले में रूस की सेना ने T-80BV टैंकों से यूक्रेन सेना के ड्रोन कमांड पोस्ट को तबाह कर दिया है। रूस की ओर से इस हमले का वीडियो भी जारी किया गया है।

रूसी सेना ने यूक्रेन पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। भारी बर्फबारी के बीच दोनों से हवाई हमले जारी है। रूसी सेना ने T-80BV टैंकों से यूक्रेन सेना के ड्रोन कमांड पोस्ट पर हमला किया। साथ ही T-72B3M टैंक से यूक्रेनी सैनिकों पर भी हमले किए। रूसी सेना ने हमले का वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की है।

यूक्रेनी सेना का ड्रोन कमांड पोस्ट तबाह

रूसी सेना ने बताया कि वोस्तोक ग्रुप के T-80BV टैंकों ने निप्रॉपेट्रोव्स्क क्षेत्र में दुश्मन के UAV कमांड पोस्ट को नष्ट कर दिया। त्सेंटर ग्रुप के 1435वें मोटराइज्ड राइफल रेजिमेंट के T-72B3M टैंक क्रू ने क्रास्नोआर्मेस्क दिशा में हमलावर टुकड़ियों कोभी हमला कर उसे आगे बढ़ने से रोक दिया।

बर्फबारी के बीच तोप से हमले

रूस की सेना ने बर्फबारी के बावजूद तोप के जरिये यूक्रेन के सैनिकों पर घातक हमले किए। इस हमले में यूक्रेन को कितना नुकसान हुआ है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। पिछले कई दिनों से रूस ने यूक्रेन पर हमले किए तेज किए हैं। रूस की तरफ से यूक्रेन पर मिसाइल, ड्रोन और मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम से हमले किए जा रहे हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कई क्षेत्रों में सफल हमलों का दावा किया है।

रूस ने चार दिनों के भीतर दूसरी बार यूक्रेन के पावर ग्रिड पर बड़े पैमाने पर हमला किया, जिससे कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई और नागरिक जीवन प्रभावित हुआ। त्सेंटर ग्रुप के 1435वें मोटराइज्ड राइफल रेजिमेंट के T-72B3M टैंक क्रू ने क्रास्नोआर्मेस्क (पोक्रोव्स्क) दिशा में यूक्रेनी हमलावर टुकड़ियों को आग से समर्थन देते हुए उनकी बढ़त को रोका। टैंक क्रू ने बंद फायरिंग पोजीशन से सटीक गोलाबारी की, जिससे असॉल्ट ग्रुप्स को मजबूत सहायता मिली।

रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता विफल

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्ति के लिए शांति वार्ता जारी है। बीते दिनों यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका का दौरा किया था। यहां राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि शांति समझौता लगभग 90% तैयार है। वहीं ट्रंप ने भी दावा किया था हम शांति समझौते के 'बहुत करीब' है।

अमेरिका सहित कई अंतरराष्ट्रीय देश युद्ध समाप्त करने की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन रूस ने इन प्रयासों को नजरअंदाज करते हुए हमले और तेज कर दिए हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ जब अमेरिका के नेतृत्व में शांति वार्ता की कोशिशें चल रही हैं। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक की पुष्टि की, जहां रूस के हमलों की निंदा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: ग्रीनलैंड के समर्थन में उतरा यूरोपीय देश, अब क्या करेंगे डोनाल्ड ट्रंप?
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 January 2026 at 07:26 IST