अपडेटेड 19 September 2025 at 07:02 IST
Russia Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से कांपा रूस, कामचटका में 7.8 तीव्रता से डोली धरती; सुनामी अलर्ट जारी
रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बेहद शक्तिशाली भूकंप आया है। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गई है, जिसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Earthquake in Russia: रूस में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बेहद शक्तिशाली भूकंप आया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.8 थी और इसका केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप के जोरदार झटके महसूस होने के बाद कामचटका के गर्वनर ने सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है। USGS के अनुसार, रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका प्रायद्वीप में शुक्रवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। भूकंप का केंद्र 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था।
सुनामी की चेतावनी जारी
कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने कहा कि सभी आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि इससे पहले बीते शनिवार को भी इस इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इस प्रायद्वीप में 20 जुलाई को भी पांच शक्तिशाली भूकंप आए थे, जिनमें से सबसे बड़ा 8.8 तीव्रता का था।
किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं
रूस के पूर्वी तट पर 5+तीव्रता के तीन भूकंप के झटके दर्ज किए गए। हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं मिली है। कामचटका में भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि एयरपोर्ट पर चेक-इन काउंटर हिल गया। खड़ी कार जोर-जोर से हिलने लगी, अलार्म बजने लगे। घरों में रखा सामान गिरने लगे। लोग डर के मारे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार आया भूकंप
बता दें कामचटका प्रायद्वीप पृथ्वी के सबसे खतरनाक भूगोल वाले इलाकों में गिना जाता है, जहां पैसिफिक और नॉर्थ अमेरिकन टेक्टॉनिक प्लेट्स का मिलन होता है। यही कारण है कि यहां भूकंप की घटनाएं आम बात हैं। बीते शनिवार को भी इस क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसकी शुरुआती तीव्रता 7.5 बताई गई थी। पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर (PTWC) ने उस समय सुनामी की आशंका से इनकार किया था।
कामचटका में जुलाई में 8.8 तीव्रता का आया था भूकंप
इससे पहले, 29 जुलाई 2025 को भी कामचटका के तट पर 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसे बीते एक दशक के सबसे बड़े भूकंपों में शुमार किया गया। उस दौरान रूस, जापान, अलास्का, गुआम, हवाई और अन्य प्रशांत द्वीपों तक सुनामी चेतावनी जारी की गई थी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 September 2025 at 06:52 IST