अपडेटेड 11 November 2024 at 17:44 IST
'अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद ट्रंप-पुतिन के बीच नहीं हुई बात', US मीडिया रिपोर्ट को रूस ने झुठलाया
क्रेमलिन के प्रवक्ता ने वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत फोन पर हुई।
अमेरिकी अखबार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' के हवाले से खबर आई थी कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। दोनों नेताओं ने यूक्रेन-रूस युद्ध खत्म करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है। वाशिंगटन पोस्ट की एक विशेष रिपोर्ट में कहा गया था कि दोनों नेताओं ने यूरोप महाद्वीप में शांति के लक्ष्य को लेकर चर्चा की और ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के जल्द समाधान पर चर्चा करने के लिए आगामी बातचीत में शामिल होने में अपनी इच्छा जताई।
द वॉशिंगटन पोस्ट के इस दावे को रूस ने खारिज कर दिया है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पुतिन और ट्रंप की फोन पर हुई खबरों का खंडन किया है। प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को वाशिंगटन पोस्ट अखबार की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि रूस के राष्ट्रपति और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले गुरुवार को फोन पर बातचीत की थी। इस खबर को पूरी तरह से झूठ और शुद्ध कल्पना बताया है।
‘कुछ भी खारिज नहीं किया जा सकता’
दिमित्री पेसकोव ने कहा कि इस रिपोर्ट में सिर्फ गलत जानकारी थी। यह पूछे जाने पर कि क्या क्रेमलिन यूक्रेन में संघर्ष बढ़ने की उम्मीद कर रहा है, पेसकोव ने कहा, 'कुछ भी खारिज नहीं किया जा सकता है यह देखते हुए कि यूरोपीय नेता हमारे देश की रणनीतिक हार की तलाश में रहते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या पुतिन और ट्रंप के बीच भविष्य में किसी तरह के संपर्क की कोई योजना है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई ठोस प्लान नहीं है। उन्होंने ये भी साफ किया हम तब तक विशेष सैन्य अभियान जारी रखेंगे, जब तक कि सभी निर्धारित लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते।
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट कहा गया था कि 'ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने रिजॉर्ट से पुतिन के साथ यह बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत से अवगत व्यक्ति ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि ट्रंप ने इस बातचीत के दौरान रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन में युद्ध को और नहीं बढ़ाने की सलाह दी और उन्हें यूरोप में वाशिंगटन की बड़ी सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई।'
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 November 2024 at 17:30 IST