अपडेटेड 23 December 2025 at 13:54 IST

India Bangladesh Visa Tension: 'भारत के साथ तनाव कम करें', बांग्लादेश को मिली रूस से सलाह, 1971 की भी दिलाई याद

Russia Advice to India-Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इस समय काफी बिगड़े हुए है, जिस पर अब रूस की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई। बांग्लादेश में रूस के राजदूत अलेक्जेंडर ग्रिगोरीविच खोजिन ने दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की। उन्होंने इस दौरान बांग्लादेश को 1971 की भी याद दिलाई।

Russia advice to India-Bangladesh | Image: X/Republic

India-Bangladesh news: इकबाल मंच के उस्मान हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पड़ोसी मुल्क से जगह-जगह हिंसा की खबरें सामने आई। वहीं इस बीच भारत और बांग्लादेश के रिश्ते भी खराब दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में बांग्लादेश ने भारत में वीजा सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया। भारत पहले ही ये कदम उठा चुका है। भारत और बांग्लादेश के बिगड़ संबंधों के बीच इस मामले में अब रूस की एंट्री हो गई है। ढाका में रूसी राजदूत ने दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की। इस दौरान बांग्लादेश को 1971 की भी याद दिलाई गई।

बांग्लादेश में बीते दिनों भारत विरोधी और शेख हसीना सरकार विरोधी नेता उस्मान हादी को गोली मारी गई थी। सिंगापुर के एक अस्पताल में हादी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई। इसके बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में और तनाव आ गया है।

रूसी राजदूत ने की तनाव कम करने की अपील 

भारत और बांग्लादेश के संबंधों पर अब रूस के एक राजदूत की प्रतिक्रिया आई। ढाका में रूस के राजदूत अलेक्जेंडर ग्रिगोरीविच खोजिन ने दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की। उनका कहना है कि भारत और बांग्लादेश के अच्छे रिश्ते पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए जरूरी हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव कम होना चाहिए।

इस दौरान वो बांग्लादेश को 1971 की भी याद दिलाते नजर आए। राजदूत ने कहा कि 1971 में बांग्लादेश की आजादी में भारत की बड़ी भूमिका रही और तब रूस ने भी समर्थन दिया था। भारत, बांग्लादेश और रूस कंधे से कंधा मिलाकर साथ काम करते आ रहे हैं। मौजूदा हालात में तनाव और बढ़ना सही नहीं होगा।

‘दोनों देशों को समझदारी से काम लेना चाहिए’

इस दौरान रूस के राजदूत ने यह भी साफ किया कि वो दोनों देशों के आपसी मामलों में दखल नहीं दे रहे हैं, लेकिन वो ऐसा मानते हैं कि दोनों देशों को समझदारी से काम लेना चाहिए जिससे मौजूदा तनाव और न बढ़े।

दीपू दास की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

बांग्लादेश में मैमनसिंह में हिंदू मजदूर दीपू चंद्र दास की कट्टरपंथी भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या पर भी बवाल मचा है। मंगलवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में दिल्ली में हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा भारी बैरिकेडिंग भी की गई है।

यह भी पढ़ें: दीपू चंद्र दास के हत्यारों को बचा नहीं पाएंगे मोहम्मद यूनुस, दिल्‍ली में बांग्लादेश हाई कमिशन के बाहर VHP का हल्ला बोल

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 13:46 IST