अपडेटेड 11 August 2024 at 12:28 IST
ब्राजील विमान दुर्घटना में सभी 62 मृतकों के अवशेष बरामद, बचाव अभियान समाप्त
ब्राजील के साओ पाउलो प्रांत में शुक्रवार को हुए विमान हादसे में मारे गए सभी 62 लोगों के अवशेष बरामद होने के साथ ही बचाव अभियान समाप्त कर दिया गया।
Brazil: ब्राजील के साओ पाउलो प्रांत में शुक्रवार को हुए विमान हादसे में मारे गए सभी 62 लोगों के अवशेष बरामद होने के साथ ही बचाव अभियान समाप्त कर दिया गया। मृतकों के परिजन अपने प्रियजनों की शिनाख्त करने और उन्हें दफनाने के लिए साओ पाउलो पहुंच रहे हैं।
विमानन कंपनी वेपास ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ‘एटीआर72’ विमान में 58 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। उसने बताया कि विमान ग्वारूलोस में साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहा था, तभी यह विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान में कुल इतने यात्री थे सवार
कंपनी ने पहले बताया था कि उसके विमान में 62 यात्री सवार थे, लेकिन बाद में उसने संख्या को संशोधित कर 61 कर दिया और शनिवार सुबह एक बार फिर संख्या बढ़ा दी, जब उसने पाया कि कॉन्स्टेंटिनो माइया नामक यात्री का नाम उसकी मूल सूची में नहीं था।
साओ पाउलो सरकार ने एक बयान में कहा कि बचाव अभियान शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम 6.30 बजे समाप्त हो गया। उसने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने विमान के पायलट और सह-पायलट के शवों की पहचान कर ली है तथा मलबे से 34 पुरुषों व 28 महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं।
शवों की पहचान के लिए खून की जांच
ब्राजील के अधिकारियों ने शुक्रवार को सभी शव मुर्दाघर में स्थानांतरित कर दिए और परिजनों से मृतकों की पहचान करने में मदद के लिए किसी भी चिकित्सकीय जांच, एक्स-रे या दंत परीक्षण की रिपोर्ट लाने को कहा। शवों की पहचान करने के लिए खून की जांच भी की गई।
विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ बरामद
विन्हेडो में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए साओ पाउलो के सार्वजनिक सुरक्षा सचिव गिलहर्मे डेर्राइट ने कहा कि विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ बरामद कर लिया गया है, जो स्पष्टतः संरक्षित अवस्था में है।ब्राजील की वायुसेना ने शनिवार को बताया कि विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स राजधानी ब्रासीलिया स्थित विश्लेषण प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। उसने कहा कि हमें उम्मीद है कि 30 दिनों के भीतर जांच के नतीजे सामने आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी के दारोगा जी ने घूस में मांगा 5 KG आलू, 3 किलो पर डील हुई डन, ऑडियो वायरल होते ही हुआ कांड
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 August 2024 at 12:28 IST