अपडेटेड 18 June 2025 at 11:02 IST
'दोस्ती और गहरी...', G7 समिट में जॉर्जिया मेलोनी से हुई PM मोदी की मुलाकात, इटली की प्रधानमंत्री ने शेयर की खास तस्वीर
PM Modi at G7 Summit: जी7 समिट से इतर पीएम मोदी ने दुनियाभर के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान वो इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मिले। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छा गई हैं।
PM Narendra Modi- Giorgia Meloni: G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन कनाडा दौरे पर रहे। समिट में कई देशों के प्रमुख नेताओं ने शिरकत की। इस दौरान पीएम मोदी दुनियाभर के दिग्गज नेताओं से मुलाकात करते नजर आए। वह इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मिले। पीएम मोदी और मेलोनी समिट में मुलाकात करते हुए एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए और बातचीत करते नजर आए।
लाकात की तस्वीर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिस पर पीएम मोदी ने भी जवाब दिया। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छा गई हैं।
PM मोदी की जॉर्जिया मेलोनी संग मुलाकात
कनाडा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमना-सामना हुआ, तो दोनों एक-दूसरे से हाथ मिलाते और बातचीत करते नजर आए। इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात की यह वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
वहीं मेलोनी ने भी पीएम मोदी संग मुलाकात की एक तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "इटली और भारत, एक महान मित्रता से जुड़े हुए हैं।"
मेलोनी की इस पोस्ट पर पीएम मोदी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत होती जाएगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा।"
जी7 के मंच से PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से भी मुलाकात की। जी7 के मंच से पीएम मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने दुनिया से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। 22 अप्रैल को हुआ आतंकवादी हमला न केवल पहलगाम पर हमला था, बल्कि हर भारतीय की आत्मा, पहचान और सम्मान पर भी हमला था। यह पूरी मानवता पर हमला था।
उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। यह उन सभी देशों के खिलाफ है जो लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखते हैं। वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए, हमारे विचार और नीतियां स्पष्ट होनी चाहिए। अगर कोई देश आतंकवाद का समर्थन करता है, तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। पीएम ने स्पष्ट शब्दों में इस बात को दोहराया कि भारत वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है।
क्यों नहीं हो पाई ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात?
जी7 समिट के दौरान पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करनी थी। इजरायल और ईरान में जारी संघर्ष के बीच ट्रंप बीच में ही जी7 समिट छोड़कर वॉशिंगटन वापस लौट गए, जिसके चलते यह मुलाकात नहीं हो पाई। हालांकि इसके बाद दोनों नेताओं के बीच 18 जून को फोन के जरिए लंबी बातचीत हुई, जिसकी जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी। दोनों ने ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से चर्चा की।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 11:02 IST