अपडेटेड 18 June 2025 at 10:32 IST
भारत ने न कभी मध्यस्थता स्वीकार की, न करता है और ना..., ट्रंप के रिक्वेस्ट पर PM मोदी ने किया फोन; 35 मिनट तक चली बातचीत
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई। ट्रंप के रिक्वेस्ट पर PM मोदी ने फोन किया था।
- भारत
- 3 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51वें जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में क्रोएशिया के जाग्रेब के लिए रवाना हो गए हैं। इस शिखर सम्मेलन में मोदी की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से भी होने वाली थी, ट्रंप के सम्मेलन को बीच में छोड़कर अमेरिका लौटने की वजह से दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई। अब विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया है कि ट्रंप के अनुरोध पर दोनों नेताओं के बीच आज, 18 जून को फोन पर लंबी बातचीत हुई है। इस दौरान दोनों के बीच ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से चर्चा हुई।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया, G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात तय थी। राष्ट्रपति ट्रंप को जल्दी ही अमेरिका लौटना पड़ा, जिसके कारण यह मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप के अनुरोध पर आज दोनों नेताओं ने फोन पर बात की। उन्होंने करीब 35 मिनट तक बात की।
PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप से की बात
विदेश सचिव ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात कर संवेदना जताई थी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन भी जताया था। उसके बाद यह पहली बार था जब वे बात कर रहे थे। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रपति ट्रंप से विस्तार से बात की।
भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा-PM मोदी
क्रम मिस्री ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि "प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से साफ कहा कि इस पूरी घटना के दौरान भारत-अमेरिका व्यापार समझौते और अमेरिका की ओर से भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को लेकर किसी भी स्तर पर बातचीत नहीं हुई। सैन्य कार्रवाई रोकने के बारे में बातचीत भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों सेनाओं के बीच स्थापित मौजूदा चैनलों के तहत सीधे हुई, यह पाकिस्तान के अनुरोध पर हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने न कभी मध्यस्थता स्वीकार की थी, न करता है और न ही कभी करेगा।
Advertisement
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को दिया न्योता
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का न्योता भी दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि क्या वे कनाडा से लौटते समय अमेरिका में रुकेंगे। पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा करने में असमर्थता जताई। दोनों नेताओं ने तय किया कि वे निकट भविष्य में मिलने की कोशिश करेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, क्वाड की अगली बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वे भारत आने के लिए उत्सुक हैं।
यह भी पढ़ें: कीमत तो चुकानी होगी...,PM मोदी ने G7 समिट से PAK को दी बड़ी चेतावनी, कनाडा के साथ रिश्तों पर भी कह दी बड़ी बात
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 10:32 IST