अपडेटेड 11 February 2025 at 16:42 IST

PM Modi ने AI को मानवता के लिए बताया जरूरी, कहा- हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा टैलेंट...

PM Modi on AI: पीएम मोदी ने AI एक्शन समिट को संबोधित करते हुए AI के महत्व पर जोर देते हुए इसे मानवता के लिए जरूरी बताया।

Can Technology Replace Humans? PM Modi Answers at AI Summit | WATCH | Image: X

PM Modi on AI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (11 फरवरी) फ्रांस दौरे का दूसरा दिन है। वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता कर रहे हैं। वह इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। पीएम मोदी ने समिट को संबोधित करते हुए AI के महत्व पर जोर देते हुए इसे मानवता के लिए जरूरी बताया।

पेरिस में आयोजित AI एक्शन समिट में दुनिया के कई बड़े-बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय समिट में लगभग 100 देशों के शीर्ष अधिकारी, राष्ट्राध्यक्ष, वैज्ञानिक समेत सीईओ हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी ने आज AI एक्शन समिट को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि AI पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक ​​कि हमारे समाज को नया आकार दे रहा है। AI इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है। इससे एक ऐसा विश्व बनाने में मदद मिल सकती है जिसमें सतत विकास लक्ष्यों की यात्रा आसान और तेज हो जाएगी।

AI लाखों लोगों का जीवन बदलने में मददगार

उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि एआई आज समय की जरूरत बन गया है। हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा टेलैंट है। हमने डेटा को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि एआई स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और बहुत कुछ बेहतर करके लाखों लोगों के जीवन को बदलने में मदद कर सकता है। यह एक ऐसी दुनिया बनाने में मदद कर सकता है जिसमें सतत विकास लक्ष्यों की यात्रा आसान और तेज हो जाए।

पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति का जताया आभार

इस मौके पर पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने और इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करने पर आभार व्यक्त किया। इससे पहले फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा था कि एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं, जो विश्व के नेताओं और वैश्विक प्रौद्योगिकी सीईओ का सम्मेलन है, जहां हम समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से नवाचार और व्यापक सार्वजनिक कल्याण के लिए एआई प्रौद्योगिकी के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर विचार साझा करेंगे।

फ्रांस की छठी यात्रा पर हैं पीएम मोदी

बता दें कि यह पीएम मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी दो देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में फ्रांस से अमेरिका जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 'AI हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार दे रहा', पेरिस में AI एक्शन समिट में बोले PM मोदी

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 16:41 IST