अपडेटेड 24 August 2024 at 17:24 IST

Bomb Blast: इस शहर में पुलिस स्टेशन के पास बम ब्लास्ट होने के बाद अफरातफरी, 2 की मौत; 15 घायल

Pakistan: दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन के पास एक मोटरसाइकिल पर रखा बम फट गया, जिसमें कम से कम दो बच्चों की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP / Representative

Pakistan: दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन के पास एक मोटरसाइकिल पर रखा बम फट गया, जिसमें कम से कम दो बच्चों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस अधिकारी मुजीर्बुर रहमान ने कहा कि ऐसा लगता है कि बम को रिमोट कंट्रोल का उपयोग करके विस्फोट किया गया था और जांच जारी है।

घायलों में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल

उन्होंने यह भी कहा कि घायलों में कुछ पुलिसकर्मी और राहगीर शामिल हैं और कुछ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रहमान ने बताया कि मृतकों के शवों को भी नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बलूचिस्तान प्रांत के एक जिले पिशिन में हुए हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, संदेह अलगाववादी समूहों पर पड़ने की संभावना है जिन्होंने हाल के महीनों में सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमले बढ़ा दिए हैं।

गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एक बयान में बमबारी की निंदा की और मारे गए बच्चों पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमले के पीछे के लोग इंसान कहलाने के लायक नहीं हैं। उन्होंने आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ युद्ध तब तक जारी रखने की कसम खाई जब तक उनका सफाया नहीं हो जाता।

वर्षों से, बलूचिस्तान इस्लामाबाद में केंद्र सरकार से स्वतंत्रता की मांग करने वाले समूहों द्वारा निम्न-स्तरीय विद्रोह का स्थल रहा है। हालांकि सरकार का कहना है कि उसने उग्रवाद को खत्म कर दिया है, लेकिन प्रांत में हिंसा जारी है।

ये भी पढ़ेंः Train Accident: रेलवे के खिलाफ कौन रच रहा साजिश? कानपुर में पत्थर, अब ट्रेन के इंजन में घुसी लकड़ी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 24 August 2024 at 17:24 IST