अपडेटेड 16 November 2024 at 20:17 IST
इस देश में नहीं है एक भी खेत... फिर भी किसी चीज की नहीं कोई कमी! जानें कैसे पूरी करता है जरूरतें
World में ऐसे भी कई देश हैं, जहां पर खेती नहीं होती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएं जहां खेती न होते हुए भी किसी चीज की कमी नहीं है।
In which country there is not a single farm: क्या आप कभी बिना खेत या अन्न (Grain) के जीवन की कल्पना कर सकते हैं? नहीं...क्योंकि किसी भी देश की तरक्की में खेत और किसानी की बहुत ही बड़ी भूमिका होती है। इंसान अन्न के लिए घर-परिवार (Home and Family) यहां तक कि देश छोड़ कर कमाने के लिए जाता है। हालांकि दुनिया में कई ऐसे देश (Country) हैं, जहां खेती नहीं की जाती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक भी खेत नहीं है फिर भी वहां फल, सब्जी (Fruit And Vegetables) से लेकर अनाज तक की कोई कमी नहीं होती है और उस देश (In which country not a single farm) का नाम जानकर आप हैरान हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं वह कौन सा देश है?
वैसे तो दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां अन्न तो क्या फल या सब्जी (Fruit Or Vegetable) तक नहीं उगाई जा सकती है, लेकिन हम जिस देश के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम आपको हैरान कर देगा क्योंकि यह दुनिया की नौंवी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश (Largest Economy Country) है। दरअस, हम बात कर रहे हैं 1965 में मलेशिया (Malaysia) से अलग होकर नए देश के रुप में उभरने वाले सिंगापुर (Singapore) की। जी आपने सही पढ़ा... सिंगापुर ही वह देश हैं, जहां एक भी खेत (not a single farm in Singapore) नहीं है। अब ऐसे में आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि फिर यह अपनी जरूरतों को कैसे पूरा करता है? तो चलिए इसके बारे में भी जानते हैं।
रोजमर्रा की जरूरतें कैसे पूरी करता है सिंगापुर? (How Singapore fulfill daily needs?)
दुनिया की नौवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में जाने जानें वाले सिंगापुर में ऊंची-ऊंची इमारतें और हर तरफ मल्टीनेशनल कंपनियां ही नजर आती हैं। ऐसे में यह देश रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजों को लेकर पूरी तरह से दूसरे देशों पर आस्रित हैं। यहां कच्चे माल की आपूर्ति दूसरे देशों से की जाती है। सिंगापुर में खानपान और फल-सब्जियां सभी कुछ दूसरे देशों की अर्थव्यवस्था पर निर्भर करता है।
सिंगापुर में किस देश से कौन सी चीज की होती है आपूर्ति? (Which supplied to Singapore from which country?)
ऐसे में सभी के दिमाग में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा, कि सिंगापुर में कौन सी चीज कहां से आती है? तो बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर में पानी मलेशिया से आता है, दूध, फल और सब्जियां न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से आता हैं। वहीं दाल-चावल और दूसरी जरूरतें थाईलैंड और इंडोनेशिया पूरी करते हैं। बता दें कि सिंगापुर की कंपनियां विदेशी निवेश के लिए जानी जाती है और यहां बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 16 November 2024 at 20:10 IST