अपडेटेड 16 November 2024 at 17:31 IST

Eyes Protect Tips: Air Pollution ने आंखों का कर दिया है बुरा हाल, इन 5 तरीको से रखें ख्याल

Air Pollution: इन दिनों पॉल्यूशन ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। ऐसे में अगर आप इससे अपनी आंखों को बचाना चाहते हैं, तो कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं।

How to protect eyes from pollution
प्रदूषण से आंखों को कैसे बचाएं? | Image: AI

How to protect eyes from pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर (Delhi-NCR) में लगातार वायु प्रदूषण (Pollution) का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते पॉल्यूशन का असर न सिर्फ लोगों की सेहत (Health) और त्वचा (Skin) पर पड़ रहा है, बल्कि इससे उनकी आंखों (Eyes) को भी काफी नुकसान पहुंच रहा, जिससे कई तरह की समस्याएं देखने को मिल रही हैं। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता (AQI) 450 के पार पहुंच चुकी हैं। ऐसे में राजधानी में दिन में भी अंधेरा बना हुआ है और यह लोगों की आंखों का बहुत बुरा हाल कर रहा है। ऐसे में इस 'जहरीली धुंध' (Poisonous Mist) से अपनी आंखों को बचाने के लिए (How to protect eyes from pollution) कुछ तरीके अपना सकते हैं।

दरअसल, दिल्ली (Delhi) में बढ़ते पॉल्यूशन (Pollution) के कारण लोगों की आंखों में समस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे में कुछ आसान तरीको के बारे में जानेंगे, जो आंखों (Eyes) की देखभाल करने में मदद कर सकते हैं।

Air Pollution से अपनी आंखों को ऐसे बचाएं

धूल और धुएं से बचें (Avoid Dust And Smoke)
पॉल्यूशन से भरे इलाकों में जाने से बचें, खासकर जब हवा में धूल और धुआं अधिक हो।

आंखों को नम रखें (Keep Eyes Moist)
पॉल्यूशन के कारण आंखें सूख जाती हैं, इसलिए आंखों में नमी बनाए रखने के लिए आंखों की बूंदें उपयोग करें।

Advertisement

आंखों को आराम दें (Rest Your Eyes)
लंबे समय तक कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर देखने से आंखों पर दबाव पड़ता है, इसलिए नियमित अंतराल पर आंखों को आराम दें।

सनग्लासेज पहनें (Wear Sunglasses)
धूप में जाने से पहले सनग्लासेज पहनें, जो आंखों को यूवी किरणों से बचाते हैं।

Advertisement

स्वस्थ आहार लें (Eat Healthy Diet)
आंखों की सेहत के लिए स्वस्थ आहार लें, जिसमें विटामिन A, C, और E से भरपूर फल और सब्जियां शामिल हों।   

यह भी पढ़ें…. Best Showers: क्या सर्दी में गर्म पानी से नहाना चाहिए? Cold या Hot कौन सा Water हैं बेस्ट

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 16 November 2024 at 17:31 IST