अपडेटेड 4 April 2025 at 22:18 IST
PM मोदी से मुलाकात कर नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने जताई खुशी, तस्वीर शेयर कर बोले- हमारी बातचीत सार्थक
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात कर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच की बातचीत सार्थक और साकारात्मक रही।
Nepal PM KP Sharma Oli on Meeting with PM Modi: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आज (4 अप्रैल) छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल और भूटान, भारत के कई नेताओं ने भाग लिया। इस समिट में नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने भी शिरकत की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात को साकारात्मक बताया।
जानकारी के मुताबिक, मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने भारत और नेपाल के बीच मजबूत और अद्वितीय संबंधों की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने डिजिटल कनेक्टिविटी, लोगों के बीच संपर्क और ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
नेपाली पीएम ओली ने जताई खुशी
अब नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की जानकारी देते हुए एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा- 'मेरे प्रिय मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंट हुई। हमारी बातचीत अत्यंत सार्थक और सकारात्मक रही। इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात पर हर्ष व्यक्त करता हूं।'
भारत-नेपाल मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा
वहीं पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा- 'बैंकॉक में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ एक सार्थक बैठक हुई। भारत नेपाल के साथ संबंधों को अत्यधिक प्राथमिकता देता है। हमने भारत-नेपाल मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है। विशेष रूप से ऊर्जा, कनेक्टिविटी, संस्कृति और डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों पर चर्चा हुई। हमने इस साल के बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के कुछ प्रमुख सकारात्मक परिणामों के बारे में, खासतौर से आपदा प्रबंधन और समुद्री परिवहन के क्षेत्रों पर भी बात की।'
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली मुलाकात की। नेताओं ने भारत-नेपाल मैत्री के विभिन्न पहलुओं, खासकर ऊर्जा, कनेक्टिविटी, संस्कृति और डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया।
क्या है बिम्सटेक शिखर सम्मेलन?
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन सात देशों भारत, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड का संगठन है। आर्थिक विकास और समाजिक मजबूती को बढ़ावा देने के लिए इस संगठन को बनाया गया था। इस साल शिखर सम्मेलन का फोकस आपदा प्रबंधन और समुद्री परिवहन चर्चा पर रहा।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 4 April 2025 at 22:18 IST