अपडेटेड 16 January 2024 at 16:17 IST
2023 में रिकॉर्ड मिसाइल टेस्टिंग, US के खिलाफ आक्रामक स्टैंड... क्या युद्ध की तैयारी कर रहा किम जोंग
North Korea US News: उत्तर कोरिया के तानाशाह Kim Jong ने 2024 के शुरुआती दिनों में ही एक मिसाइल लॉन्च करके America और South Korea को अलर्ट कर दिया है।
North Korea US News: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने रविवार, 14 जनवरी को एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किया। बताया गया कि ये मिसाइल अमेरिकी ठिकानों को आसानी से तबाह करने में सक्षम है। ऐसे में दुनियाभर की महाशक्तियों के कान खड़े हो गए। आपको बता दें कि किम जोंग ने साल 2023 में भी रिकॉर्ड मिसाइल टेस्टिंग की थी। इनमें से दिसंबर में लॉन्च की गई मिसाइल को परमाणु-सक्षम और अमेरिका में कहीं भी आसानी से पहुंचने के भी दावे किए गए थे।
स्टोरी की खास बातें
- 14 जनवरी को भी दागा था बैलिस्टिक मिसाइल
- 6 जनवरी को भी तोपखाने के गोले दागे जाने के दावे
- क्या युद्ध की तैयारी कर रहा है उत्तर कोरिया का तानाशाह?
6 जनवरी को भी तोपखाने के गोले दागे जाने के दावे
6 जनवरी को दक्षिण कोरिया ने दावा किया था कि उत्तर कोरिया ने येओनप्योंग द्वीप के करीब पानी में कम से कम 60 तोपखाने गोले दागे। इसके अलावा, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उसने रविवार, 14 जनवरी की दोपहर को उत्तर कोरिया की राजधानी क्षेत्र से एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण का पता लगाया। इसमें कहा गया है कि मिसाइल ने कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच पानी में उतरने से पहले लगभग 1,000 किलोमीटर (620 मील) की उड़ान भरी।
अमेरिकी थिंक टैंक का क्या मानना है?
एक अमेरिकी थिंक टैंक ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि किम जोंग के हालिया कदम सामान्य नहीं हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कोरियन युद्ध के बाद हाल में उठाए जा रहे कदम काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। यह युद्ध की ओर बढ़ने के भी संकेत दे रहे हैं। रिपोर्ट में लिखा गया- 'हमें नहीं पता कि किम जोंग कब ट्रिगर दबाने वाला है, लेकिन जिस तरह मिसाइल टेस्टिंग की जा रही है, वो कुछ और ही संकेत दे रहे हैं।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 January 2024 at 16:05 IST