अपडेटेड 29 January 2024 at 06:58 IST
मालदीव में मुइज्जू की तानाशाही! पहले विपक्ष को संसद में घुसने से रोका, फिर जमीन पर गिरा-गिराकर मारा
Maldives News: मालदीव की संसद कुश्ती का मैदान बन गई। मुइज्जू के सासंद और विपक्षी सांसदों ने एक-दूसरे को उठा-उठाकर पटका।
Maldives News: मालदीव की संसद कुश्ती का मैदान बन गई। इस दौरान खूब लात-घूसे चले और सांसदों ने एक-दूसरे की खूब धुनाई भी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले मालदीव की संसद में दोपहर 1 बजे से कैबिनेट को लेकर मतदान होना था। इस दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सांसदों ने विपक्षी दलों के सांसदों को संसद में घुसने से रोक दिया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मालदीव के इस 'सर्कस' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि शहीम ने ईसा का पैर पकड़ लिया, जिससे वह गिर गया और ईसा ने शहीम की गर्दन पर लात मारकर और उसके बाल खींचकर जवाब दिया। घटना के परिणामस्वरूप दोनों को चोटें आईं और फिर शहीम को चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस में ले जाया गया।
मालदीव की संसद में बवाल क्यों?
नवंबर 2023 को मुइज्जू ने कैबिनेट की मंजूरी की रिक्वेस्ट की थी। इसके बाद 18 दिसंबर को वोटिंग के लिए चुना गया। हालांकि, उस दिन वोटिंग नहीं हो सकी। 30 दिसंबर को समिति ने कैबिनेट को मंजूरी देने का ऐलान किया। इसके बाद भारत पर मुइज्जू सरकार के रुख के बाद एक बार फिर विपक्ष ने हल्ला-बोल कर दिया। विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट्स ने ऐलान किया कि वो 3 मंत्रियों को मंजूरी नहीं देंगे। इसके साथ ही विदेश मंत्री मूसा के लिए भी समर्थन वापस लेने की घोषणा की।
इससे दोनों तरफ मामला बिगड़ गया। सत्ताधारी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM) और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने कहा कि विपक्ष का मंजूरी देने से इनकार करना बिल्कुल गलत है। इसके बाद रविवार, 28 जनवरी को कैबिनेट पर मतदान होना था। विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) ने 3 लाइन वाला एक रेड व्हिप पारित किया, जिसमें 4 सदस्यों को मंजूरी देने से रोकने की कोशिश की गई, जिसके बाद संसद 'सर्कस' में बदल गई।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 January 2024 at 19:49 IST