अपडेटेड 24 December 2025 at 07:20 IST

Plane Crash: उड़ान भरने के कुछ देर बाद क्रैश हुआ प्लेन, लीबिया के सैन्य प्रमुख की मौत, तुर्किये में हुआ बड़ा हादसा

Plane Crash News: तुर्की की राजधानी अंकारा में प्लेन क्रैश से दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें लीबिया के सैन्य प्रमुख समेत विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब लीबिया का प्रतिनिधिमंडल अंकारा से आधिकारिक दौरे के बाद अपने देश वापस आ रहा था।

Libyan Army Chief Killed In Plane Crash Near Ankara After Official Turkey Visit | Image: AP

Turkey Plane Crash News: तुर्किये से बड़े विमान हादसे की खबर सामने आ रही है। राजधानी अंकारा में उड़ान भरने के बाद प्लेन क्रैश हो गया। दुर्घटना में लीबिया के सैन्य प्रमुख मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद और सात अन्य लोगों की मौत हो गई है। लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबे ने आर्मी चीफ की मौत की पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री दबीबा ने इस घटना को दुर्घटनापूर्ण और इसे लीबिया के लिए एक बड़ी क्षति बताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

तुर्किये से वापस लौट रहा था लीबिया का प्रतिनिधिमंडल

हादसा मंगलवार, 23 दिसंबर शाम उस वक्त हुआ जब लीबिया का प्रतिनिधिमंडल तुर्किये की राजधानी अंकारा से आधिकारिक दौरे के बाद अपने देश वापस आ रहा था। प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय रक्षा वार्ता के लिए अंकारा में था। इसमें लीबिया के सैन्य प्रमुख, चार अन्य अधिकारियों और तीन चालक दल के सदस्यों सवार थे।

कब और कैसे हुआ हादसा?

तुर्किये के गृह मंत्री के मुताबिक विमान मंगलवार शाम करीब 8:30 बजे राजधानी अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से उड़ा था। इसके करीब 40 मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल का विमान से संपर्क पूरी तरह से टूट गया। इससे पहले अंकारा के दक्षिण में स्थित हायमाना जिले के पास इमरजेंसी लैंडिंग का सिग्नल भी भेजा था, लेकिन इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया। प्लेन का मलबा हायमाना जिले के केसिक्कावाक गांव के पास मिला। स्थानीय टीवी चैनलों पर हादसे के प्रसारित हो रहे CCTV फुटेज में आसमान में चमक के साथ विस्फोट होता नजर आया।

शुरुआती जानकारी में ये कहा गया है कि संपर्क तकनीकी खराबी की वजह से टूटा। हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

हादसे की जांच के लिए टीम का गठन

हादसे के बाद अंकरार एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद किया गया। इस दौरान कई फ्लाइट्स को डायवर्ट भी किया गया। वहीं, हादसे के पीछे की असल वजह पता लगाने के लिए तुर्किये के न्याय मंत्रालय ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है।  

यह भी पढ़ें: 'किसी ने बांग्लादेश की तरफ नजर उठाने की कोशिश की तो मिसाइलें दूर नहीं', पाकिस्तानी नेता ने दी गीदड़भभकी, क्या भूल गया ऑपरेशन सिंदूर?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 07:20 IST