अपडेटेड 19 September 2024 at 22:50 IST
इजरायल में आएगी भारी तबाही? लेबनान सीरियल ब्लास्ट को हिज्बुल्लाह चीफ नसरुल्लाह ने बताया जंग का ऐलान
लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट से तिलमिलाए हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह ने इजरायल के इस कदम को जंग का ऐलान बताया है।
लेबनान में हुए सिरीयल ब्लास्ट के बाद से हिजबुल्लाह तिलमिलाया हुआ है। 17 सितंबर को लेबनान में पेजर विस्फोट में करीब 37 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन हजार के करीब लोग घायल हो गए। हिजबुल्लाह सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड इजरायल को बता रहा है। हालांकि, इजरायल ने इन आरोपों का सीधा खंडन किया है। इस बीच धमाकों से बौखलाए हिजबुल्लाह के चीफ नसरुल्लाह ने कहा कि ये जंग का ऐलान है।
हिजबुल्लाह के चीफ नसरुल्लाह ने इजरायल को धमकी भरे लहजे में चेतावनी जारी की है। नसरुल्लाह ने कहा, "पेजर अटैक के साथ ही इजरायल ने सारी हदें पार कर दी है। इजरायल ने हजारों लोगों की हत्या के इरादे से ये धमाका करवाया। ये और कुछ नहीं नरसंहार है। यह लेबनान के लोगों के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई है, यह युद्ध की घोषणा है।"
लेबनान के लिए ये एक बड़ा झटका है: नसरुल्लाह
नसरुल्लाह ने कहा कि 'कई पेजर डिवाइस सर्विस से बाहर थे या बंद थे। कई पेजर डिवाइस अभी भी स्टॉक में थे और स्टोर करके रखे गए थे। सुरक्षा के लिहाज से, इस मामले की अभी भी जांच चल रही है। हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेंगे। सुरक्षा और मानवता के लिहाज से यह एक बड़ा झटका था।'
इजरायल पर हमले कर ना जारी रखेगा हिजबुल्लाह: नसरुल्लाह
नसरुल्लाह ने कहा कि हमले के बाद ये समूह और अधिक मजबूत होकर उभरेगा तथा उत्तरी इजरायल में अपने हमले जारी रखेगा। समूह इसकी जांच कर रहा है कि दो दिन तक इस हमले को किस तरह अंजाम दिया गया। जब तक गाजा में युद्ध जारी रहेगा, हिज्बुल्लाह इजरायल की सीमा पर अपने हमले जारी रखेगा।
हिज्बुल्लाह ने कहा कि उसने सीमा के पास उत्तरी इजरायल में तीन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें से दो हमले ड्रोन से किए गए। वहीं, इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि ड्रोन बस्ती के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस बीच इजरायली युद्धक विमानों ने बेरूत के ऊपर से उड़ान भरी।
हिजबुल्लाह के खिलाफ हमारे पास कई प्लान बाकी: IDF चीफ
इजरायली सेना चीफ Herzi Halevi ने उत्तरी कमान का दौरा किया और सुरक्षा का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने अटैक के प्लान को मंजूरी भी दे दी। इस बीच उन्होंने कहा, "हमारे पास कई ऐसी क्षमताएं हैं जिनका हमने अभी तक इस्तेमाल नहीं किया है। हमने इनमें से कुछ [क्षमताओं का इस्तेमाल] देखा है, मुझे लगता है कि हम अच्छी तरह से तैयार हैं और हम आगे बढ़ने के लिए ये योजनाएं बना रहे हैं।"
आईडीएफ प्रमुख ने कहा कि "नियम यह है कि जब भी हम किसी निश्चित चरण में कार्रवाई करते हैं, तो अगले दो चरण मजबूती से आगे बढ़ने के लिए तैयार होते हैं। प्रत्येक चरण में हिजबुल्लाह की कीमत बढ़नी चाहिए।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 September 2024 at 22:50 IST