अपडेटेड 24 November 2025 at 08:39 IST
PM Modi- Meloni: आतंकवाद के खिलाफ PM मोदी को मिला जॉर्जिया मेलोनी का साथ, भारत के साथ दिखाई एकजुटता, दिल्ली ब्लास्ट पर क्या कहा?
PM Modi- Giorgia Meloni at G20 summit: जोहांसबर्ग में G20 समिट के दौरान PM मोदी और इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने मुलाकात की। दोनों ने आतंकवाद और उसकी फंडिंग के खिलाफ संयुक्त पहल शुरू करने की घोषणा की। वहीं मीटिंग के दौरान मेलोनी ने दिल्ली ब्लास्ट पर भारत के प्रति एकजुटता जताई।
PM Modi- Giorgia Meloni meeting: साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुई G-20 समिट से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच मुलाकात हुई। मीटिंग में दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भी शामिल रहा। मेलोनी ने दिल्ली आतंकी हमले पर भारत के प्रति पूरा समर्थन जताया। साथ ही यह भी साफ किया कि इटली आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के बीच हुई मीटिंग में सबसे अहम फैसला ‘इंडिया-इटली जॉइंट इनिशिएटिव टू काउंटर फाइनेंसिंग ऑफ टेरररिज्म’ का हुआ। भारत और इटली ने आतंकवाद की फंडिंग के खिलाफ संयुक्त पहल की घोषणा की।
PM मोदी ने की जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट का आयोजन 21 से 23 नवंबर तक हुआ। G20 शिखर सम्मेलन के कई मोमेंट छाए रहे। इसमें पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की जुगलबंदी ने भी फिर काफी चर्चाएं बटोरी। वहीं, समिट से इतर पीएम मोदी ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। इसी क्रम में उन्होंने रविवार (23 नवंबर) को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी संग भी एक बैठक की।
PM मोदी ने मेलोनी संग इस मीटिंग को बहुत अच्छा बताया। उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा, "इंडिया-इटली स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप लगातार मजबूत हो रही है, जिससे हमारे देशों के लोगों को बहुत फायदा हो रहा है। हमने ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, डिफेंस, इनोवेशन, AI, स्पेस और एजुकेशन जैसे सेक्टर में अपने कोऑपरेशन को और आगे बढ़ाने पर चर्चा की।"
आतंकी फंडिंग के खिलाफ बनी सहमति
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस मीटिंग के दौरान भारत और इटली आतंकवाद की फाइनेंसिंग से निपटने में सहयोग के लिए एक जॉइंट इनिशिएटिव की घोषणा कर रहे हैं। यह एक जरूरी और समय पर उठाया गया प्रयास है, जो आतंकवाद और उसके सपोर्ट नेटवर्क के खिलाफ मानवता की लड़ाई को मजबूत करेगा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री मेलोनी ने दिल्ली में हुई आतंकी घटना पर भारत के साथ एकजुटता दिखाई और आतंकवाद की बुराई से लड़ने के लिए मिलकर काम करने के इटली के पक्के वादे को दोहराया। दोनों नेताओं ने 'आतंकवाद की फाइनेंसिंग का मुकाबला करने के लिए भारत-इटली जॉइंट इनिशिएटिव' को अपनाया। इस पहल का मकसद आतंकवाद का मुकाबला करने पर आपसी सहयोग को गहरा करना और फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) और ग्लोबल काउंटर टेररिज्म फोरम (GCTF) सहित ग्लोबल और मल्टीलेटरल प्लेटफॉर्म पर सहयोग करना है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 08:39 IST