अपडेटेड 23 September 2024 at 19:53 IST
हिजबुल्लाह हो जाएगा नेस्तनाबूद, इजरायल की धमकी के बाद लेबनान में सबसे बड़ा हमला, 182 मौत और 727 घायल
इजरायल ने लेबनान के हिजबुल्लाह के करीब 300 ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक किया है। इस घटना में 182 मौत हुई है, जबकि 727 घायल हुए।
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हमलों का सिलसिला जारी है। मिडिल ईस्ट में इस वक्त काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। ईरान और इजरायल युद्ध की ओर बढ़ते जा रहे हैं। जारी हमलों के बीच इजरायल ने हिजबुल्लाह को नेस्तोनाबूद करने के लिए लेबनान में एक और बड़ा हमला कर दिया है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इजरायल के इस हमले में 182 के करीब लोगों की मौत हो गई है। बता दें, हाल ही में लेबनान में सीरियल धमाका हुआ था, जिसमें 2 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट के पीछे का मास्टरमाइंड इजरायल को बताया जा रहा था। हालांकि, इजरायल की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। इस बीच इजरायल ने लेबनान को एक और चोट दे दी है। इजरायल के स्ट्राइक में बच्चों, महिलाओं और स्वास्थ्यकर्मियों समेत 182 लोगों की मौत हुई है, जबकि 727 लोग घायल हुए हैं।
इजरायल ने हिजबुल्लाह के 300 से ज्यादा ठिकानों को बनाया निशाना
इजरायली डिफेंस फोर्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार IDF ने सोमवार को सुबह से शुरू हुए हवाई हमलों की श्रृंखला में लेबनान में 300 से ज्यादा हिज़्बुल्लाह ठिकानों को निशाना बनाया है। सेना ने एक बयान में कहा, "सोमवार सुबह से अब तक 300 से ज्यादा हिज्बुल्लाह ठिकानों को निशाना बनाया गया है।" इससे पहले IDF ने कहा था कि सुबह 6:30 बजे (3:30 GMT) से 7:30 बजे के बीच सिर्फ एक घंटे के भीतर 150 से ज्यादा हवाई हमले किए गए।
पीएम नेतन्याहू की हिजबुल्लाह की चेतावनी
जारी हमलों के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही लेबनान के हिजबुल्लाह को चेतावनी दे दी थी। बीते दिन एक वीडियो जारी कर इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा था कि अगर हिजबुल्लाह को बीते दिनों में किए गए हमलों से समझ नहीं आ रहा है, तो आगे समझ आ जाएगा। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने 22 सितंबर, रविवार को कहा, “पिछले कुछ दिनों में हमने हिजबुल्लाह पर ऐसे प्रहार किए हैं, जिनकी उसने कल्पना भी नहीं की थी। यदि हिजबुल्लाह ने मैसेज नहीं समझा है, तो मैं आपसे वादा करता हूं- उसे समझ आ जाएगा। हम सुरक्षा बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"
हिजबुल्लाह के हमले पर पीएम नेतन्याहू का बयान
एक तरफ इजरायल हिजबुल्लाह को नेस्तनाबूद करने के लिए ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। वहीं दूसरी ओर हिजबुल्लाह भी इजरायल को अपना निशाना बना रहा है। हालांकि, इजरायल ने हिजबुल्लाह के सभी रॉकेट को पहले ही नष्ट कर दिया। हिजबुल्लाह के हलमों को लेकर पीएम नेतन्याहू ने कहा, "मैंने वादा किया था कि हम उत्तर में सुरक्षा संतुलन, शक्ति संतुलन को बदल देंगे- और हम ठीक यही कर रहे हैं। हमने इजरायली शहरों और इजरायली नागरिकों पर लक्षित हजारों मिसाइलों और रॉकेटों को नष्ट कर दिया है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 23 September 2024 at 19:44 IST