sb.scorecardresearch

Published 17:55 IST, September 23rd 2024

इजरायल की सेना ने लेबनान में बिछा दी लाशें... 300 ठिकानों पर किया हमला, 100 लोग मारे गए

इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने हिजबुल्ला आतंकवादी समूह के खिलाफ दबाव बढ़ाते हुए लेबनान में 300 ठिकानों पर हमला किया है।

Israeli military strikes against Hezbollah in Lebanon
इजराइल की सेना ने लेबनान में 300 ठिकानों पर हमला किया. | Image: AP

इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने हिजबुल्ला आतंकवादी समूह के खिलाफ दबाव बढ़ाते हुए लेबनान में 300 ठिकानों पर हमला किया है। वहीं, लेबनान ने दावा किया कि इन हमलों में 100 लोग मारे गए हैं। इजरायल की सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में तस्वीर जारी करते हुए घोषणा की कि सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी, तेल अवीव स्थित सैन्य मुख्यालय से अतिरिक्त हमलों को मंजूरी दे रहे हैं।

हिजबुल्ला के खिलाफ पिछले एक साल से चल रही लड़ाई में यह सबसे घातक हवाई हमलों में से एक है। हलेवी और दूसरे इजरायली नेताओं ने आने वाले दिनों में हिजबुल्ला के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है। जब इजरायल हमले कर रहा था, तब इजरायली अधिकारियों ने उत्तरी इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने की सूचना दी, जिसमें लेबनान की ओर से रॉकेट हमला किए जाने की चेतावनी दी गई थी।

इजरायल ने सोमवार को दक्षिण लेबनान के निवासियों से अपील की थी कि वे अपने घरों को खाली करके चले जाएं। इजरायल ने दावा किया कि हिजबुल्ला ने वहां हथियार जमा कर रखे हैं और उसने भयावह हमलों की चेतावनी दी है। उधर, लेबनान के अधिकारियों ने कहा कि इजरायल के हवाई हमलों में 100 लोग मारे गए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण लेबनान में हमलों में 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

(PTI की इस खबर में हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

Updated 18:55 IST, September 23rd 2024