अपडेटेड 25 November 2025 at 12:27 IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अभी नहीं आएंगे भारत, दौरा फिर टला, दिल्ली ब्लास्ट से है कनेक्शन

Netanyahu India visit postponed: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा इससे पहले अप्रैल और सितंबर में भी टल चुकी है। अब एक बार फिर उनका भारत दौरा स्थगित किया गया। इसका कनेक्शन 10 नवंबर को दिल्ली में हुए ब्लास्ट से है।

PM Modi- Benjamin Netanyahu | Image: AP/File

Benjamin Netanyahu postponed India Visit: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भारत दौरा फिलहाल टल गया है। वो दिसंबर में इंडिया आने वाले थे, लेकिन उनकी इस यात्रा को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है। नेतन्याहू की भारत यात्रा टलने का दिल्ली ब्लास्ट से कनेक्शन जुड़ा हुआ है।

नेतन्याहू 7 साल के बाद भारत के दौरे पर आने वाले थे। इससे पहले उन्होंने 2018 में देश की यात्रा की थी। उन्होंने 14 से 19 जनवरी 2018 तक की 6 दिवसीय यात्रा की थी। वहीं पीएम मोदी 2017 में इजरायल गए थे। वैसे इससे पहले भी नेतन्याहू के भारत दौरे को रद्द किया जा चुका है।

इस वजह से टाला गया नेतन्याहू का भारत दौरा

इजराइली समाचार एजेंसी I24News की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की दिसंबर में प्रस्तावित भारत यात्रा स्थगित कर दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार दो हफ्ते पहले दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा चिंताओं की वजह से इस दौरे को पोस्टपोन किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सुरक्षा जांच के बाद अगले साल नई तारीख पर नेतन्याहू का दौरा शेड्यूल किया जाएगा।

दिल्ली ब्लास्ट पर क्या बोले थे नेतन्याहू? 

10 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास i20 कार से भीषण धमाका हुआ था, जिसमें 15 लोगों की मौत और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। सरकार ने इसे आतंकी घटना माना। ब्लास्ट के बाद नेतन्याहू ने घटना पर शोक व्यक्त किया था। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों की अटूट भावना पर जोर दिया था। नेतन्याहू ने कहा था कि भले ही आतंक शहरों को निशाना बना सकता है। यह मजबूत देशों की भावना को कभी नहीं तोड़ सकता।

इस साल पहले दो बार टल चुकी है नेतन्याहू की यात्रा

बता दें कि इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की इसी साल 2 बार भारत यात्रा रद्द हो चुकी है। 17 सितंबर को दोबारा चुनाव कराने की घोषणा के चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ था। इससे पहले भी अप्रैल में चुनावों की वजह से भारत यात्रा स्थगित की गई थी।

यह भी पढ़ें: रात 12 बजे फिर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर बरसाए बम, आम लोगों को बनाया निशाना, एयरस्ट्राइक में 10 की मौत, तालिबान ने क्या कहा?
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 November 2025 at 12:27 IST