अपडेटेड 7 April 2024 at 19:42 IST

Israel: 'कायर हैं नेता, सॉरी तुम्हें बचा ना सकी', हमास की कैद में मरने वाले भाई के लिए बहन का पोस्ट

Israel-Hamas War: इजरायली सेना को शनिवार, 6 अप्रैल को एक और इजरायली बंधक का शव मिला।

इजरायल में विरोध प्रदर्शन | Image: AP

Israel-Hamas War: इजरायली सेना को शनिवार, 6 अप्रैल को एक और इजरायली बंधक का शव मिला। आपको बता दें कि 6 महीने तक 47 वर्षीय इलाद काजिर हमास की कैद में था। 6 महीने बाद अपने भाई का शव देखकर उसकी बहन ने इजरायल सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। काजिर की बहन कारमिट ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उसका भाई बचाया जा सकता था, अगर समय पर सरकार ने हमास से डील कर ली होती।

बहन ने सोशल मीडिया पर लिखा मार्मिक पोस्ट

काजिर की बहन ने लिखा- 'वो बचाया जा सकता था, लेकिन हमारे नेता कायर हैं। वो राजनीतिक विचारों से प्रेरित हैं और इसलिए ऐसा नहीं हुआ। तुम्हारी स्टोरी ऐसे खत्म नहीं होनी चाहिए थी। मुझे माफ कर दो। हम तुम्हें बचा नहीं सके। आई लव यू फॉरएवर।'

आपको बता दें कि एक इजरायली सेना अधिकारी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि काजिर की मौत मिड-जनवरी में ही हो गई थी। शुक्रवार की रात करीब 8 बजे इजरायली सेना दक्षिणी खान यूनिस में पहुंची और एरिया को अपने कब्जे में लिया, जिसके बाद जमीन के अंदर दफनाए गए काजिर के शव को निकाला गया।

'मैं सुरक्षित महसूस नहीं करता...'

मैं कोई जीत महसूस नहीं करता। मुझे सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा। ये मैसेज काजिर ने तब भेजा था जब इजरायल और हमास के बीच सीजफायर चल रहा था। 7 अक्टूबर को काजिर ने एक लोकल व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज डाला था- 'किबुत्ज में आतंकवादी हैं और वे एक घर से दूसरे घर जा रहे हैं। हमें जल्द से जल्द सहायता की आवश्यकता है।'

आपको बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस्लामिक जिहाद ने काजिर की कैद के दौरान उनके कम से कम दो वीडियो जारी किए। आखिर में जनवरी की शुरुआत में उन्होंने कहा कि उन्हें 90 दिनों से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया था। इसके साथ ही इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए संघर्ष विराम पर सहमत होने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन और अन्य विश्व नेताओं की लगातार बढ़ती अपीलों का विरोध किया है और जोर देकर कहा है कि केवल हमास पर जारी "सैन्य दबाव" ही समूह को झुकने के लिए मजबूर करेगा।

ये भी पढ़ेंः 'कांग्रेस के घोषणा पत्र में एक के बाद दूसरी चीज देश को तोड़ने वाली', विपक्ष पर बरसे अनुराग ठाकुर

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 18:34 IST