अपडेटेड 9 October 2024 at 20:49 IST

नसरुल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने तोड़ी चुप्पी, सभी अफवाहों पर लगाया विराम; कर दिया बड़ा खुलासा

हिजबुल्लाह के चीफ शेख हसन नसरल्लाह की मौत के बाद आतंकी संगठन ने बड़ा खुलासा कर दिया। हिजबुल्लाह को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लग गया।

हिजबुल्लाह ने अपने चीफ लीडर को लेकर किया बड़ा खुलासा। | Image: AP

Israel Airstrike on Hezbollah: इजरायल ने लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकियों की चीफ शेख हसन नसरल्लाह की हत्या कर दी। नसरल्लाह की हत्या के बाद पहली बार हिजबुल्लाह की ओर से बयान जारी किया गया है। हिजबुल्लाह के उप महासचिव नईम कासिम ने कहा कि वे फिलहाल बिना नेता के है।

कासिम ने कहा, "हम अपने संगठन में मौजूद प्रक्रियाओं के आधार पर महासचिव का चुनाव करेंगे और ऐसा होने के बाद हम घोषणा करेंगे कि वह कौन है। मत भूलिए, इस युद्ध के कारण परिस्थितियां कठिन और जटिल हैं। ईश्वर की इच्छा से, यह जल्द ही होगा।"

नेतन्याहू सरकार ने हिजबुल्लाह की तोड़ी कमर

बता दें, इजरायल की डिफेंस फोर्स ने लेबनान में घुसकर हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुले तौर पर ये ऐलान किया कि IDF ने ना केवल हिजबुल्लाह के चीफ को खत्म किया है। बल्कि उसके दो तीन मुख्य नेताओं को भी साफ कर दिया है, जो उत्तराधिकारी बन सकते थे। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सेना ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी है।

इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इजरायली बलों ने हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफी अल को खत्म कर दिया है। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर बमबारी की तेज कर दी है और मारून अल-रास गांव पर इजरायली झंडा फरहा दिया है। लेबनान के लोगों को दिए एक रिकॉर्डिंग वीडियो मैसेज में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने हिज्बुल्लाह की ताकत को घटा दिया है। हमने नसरल्लाह समेत हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है।'

हिज्बुल्लाह की सुरंगे हुई तबाह

IDF ने हिज्बुल्लाह की सुरंग को भी तबाह किया है। IDF ने दावा किया है कि हिज्बुल्लाह की यह सुरंग इजरायली क्षेत्र में करीब 10 मीटर तक अंदर आ गई थी। लेकिन सुरंग में इजरायली क्षेत्र में निकलने का रास्ता नहीं था। IDF के अनुसार, हिजबुल्लाह ने लगभग दो साल पहले सुरंग खोदना शुरू किया था। सुरंग से IDF बलों ने हथियार, विस्फोटक उपकरण और एंटी टैंक मिसाइलों को बरामद किया है। इसके बाद अभी तक, लेबनान से इजरायल में प्रवेश करने वाली कोई अन्य सुरंग नहीं है।

पीएम नेतन्याहू ने 7 अक्टूबर को जारी किया वीडियो संदेश

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो संदेश में कहा, "एक साल पहले 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार के ठीक एक दिन बाद हिजबुल्लाह, इजरायल के खिलाफ युद्ध में शामिल हो गया। इसने हमारे शहरों और हमारे नागरिकों पर बिना उकसावे के हमला किया। तब से इसने इजराइल पर 8000 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं, जिसमें यहूदी, ईसाई, मुस्लिम और ड्रूज नागरिकों की हत्या की गई है। इजरायल ने इसे खत्म करने का फैसला किया है।"

'हिजबुल्लाह को देश से खदेड़ दो वरना...'

लेबनान की जनता के नाम संदेश में उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि आप अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य चाहते हैं। आतंकवादियों को अपना भविष्य और बर्बाद न करने दें। खड़े हो जाओ और अपना देश वापस ले लो। मैं लेबनान के लोगों से कहता हूं, अपने देश को हिजबुल्लाह से मुक्त करें जिससे यह युद्ध समाप्त हो सके, जिससे आपका देश फिर से समृद्ध हो सके, जिससे लेबनानी और इजरायली बच्चों की आने वाली पीढ़ियां न तो युद्ध और न ही रक्तपात देखें, बल्कि शांति से एक साथ रहें।

इसे भी पढ़ें: लेबनान में जारी ऑपरेशन के बीच इजरायल में चाकू से आतंकी ने किया हमला, 6 घायल; दो की हालत गंभीर

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 9 October 2024 at 20:01 IST