अपडेटेड 2 October 2024 at 23:52 IST
'7 मोर्चों पर लड़ रहा इजरायल', पूर्व इजरायली राजदूत ने बताया किन देशों से मिल रहा ईरान को बैकअप
भारत में इजरायल के पूर्व राजदूत डैनियल कार्मोन ने बताया कि आखिर वो कौन से देश हैं, जो ईरान को अपना समर्थन दे रहे हैं।
मिडिल ईस्ट इस वक्त एक बड़े युद्ध की ओर बढ़ रहा है। 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई लड़ाई एक साल में काफी आक्रामक रूप में आ चुकी है। इजरायल इस वक्त कई मोर्चों पर अपने दुश्मनों से सामना कर रहा है और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। इस बीच भारत में इजरायल के पूर्व राजदूत ने बताया कि आखिर ईरान किन देशों का शह मिल रहा है। इजरायली सेना के अनुसार, आज लेबनान से उत्तरी इजरायल पर 240 से अधिक रॉकेट दागे गए।
भारत में इजरायल के पूर्व राजदूत डैनियल कार्मोन ने कहा, "इजरायल सात मोर्चों पर संघर्ष कर रहा है- तीन इनमें प्रमुख है। हुति, इराक, वेस्ट बैंक, सीरिया, हमास, हिजबुल्लाह और ईरान। यह एक असंभव स्थिति है, लेकिन हम जीत रहे हैं क्योंकि हमारे पास क्षमताएं हैं। हमारे पास बहुत अच्छी सेना, डिफेंस सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम और पार्टनर हैं, जिन्होंने कल हमारी मदद की, जैसे अमेरिका।"
उन्होंने कहा, "मैं यह दर्शाना और सुझाव देना चाहता हूं कि स्थिति को इस रूप में देखा जाना चाहिए कि यह एक अवसर है कि 'बुराइयों की धुरी' का सामना करने के लिए उदारवादी देशों, जिनमें से कई इस क्षेत्र से हैं, के साथ मिलकर 'शांति की धुरी' बनाई जाए।"
इन देशों से ईरान को मिल रहा मदद
पूर्व राजदूत ने बताया कि आखिर किन देशों से ईरान को मदद मिल रहा है। कार्मोन ने बताया, "मुझे ईरान का समर्थन करने वाले देशों की लिस्ट मिली है- तुर्किए, रूस, चीन, लेबनान, यमन। ये ईरान के नेतृत्व वाली 'बुराइयों की धुरी' हैं और इसमें हमास और हिजबुल्लाह भी शामिल है।"
IDF के शहीदों पर पीएम नेतन्याहू ने जताया शोक
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आईडीएफ की ओर से शहीद सैनिकों की घोषणा के तुरंत बाद एक वीडियो बयान में उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "मैं लेबनान में आज शहीद हुए हमारे नायकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, ईश्वर उनका बदला ले, और उनकी यादें आशीर्वाद बनी रहें।"
पीएम नेतन्याहू ने कहा, "हम ईरान की बुराई की धुरी के खिलाफ एक कठिन युद्ध के बीच में हैं, जो हमें नष्ट करना चाहता है। ऐसा नहीं होगा, क्योंकि हम एक साथ खड़े होंगे, और ईश्वर की मदद से हम एक साथ जीतेंगे।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 October 2024 at 23:52 IST