अपडेटेड 2 October 2024 at 23:02 IST

'हमें पता है पावरफुल अटैक कैसे करें', फिर ईरान पर गरजे पीएम नेतन्याहू; IDF ने दी अंतिम चेतावनी

लेबनान पर जारी हमलों के बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू ने ईरान को जमकर धोया है। इसके साथ ही IDF ने अंतिम चेतावनी जारी कर दी है।

Benjamin Netanyahu
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू | Image: AP

ईरान का इजरायल में करीब आधे घंटे में 181 मिसाइल अटैक करके भारी तबाही मचाने का मिशन फेल हो गया। हालांकि, इसके बाद मिडिल ईस्ट में तनाव और भी बढ़ गया है। ईरान के हमले के बाद इजरायल बार-बार एक ही बात दोहरा रहा है कि हम सही वक्त आने पर जवाब देंगे। बीते दिन UN में भी पीएम नेतन्याहू ने चेतावनी जारी की थी कि अगर इजरायल के ऊपर किसी ने हमला किया, तो उसके ऊपर पलटवार जरूर होगा।

ईरान की और से मिसाइल अटैक के बीच भी इजरायल ने लेबनान पर अपना हमला रुकने नहीं दिया। जानकारी के मुताबिक एक तरफ इजरायल पर ईरान की ओर से मिसाइल अटैक किया जा रहा था, तो वहीं दूसरी ओर इजरायली डिफेंस फोर्स लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले कर रही थी। इतना ही नहीं, IDF ने तो लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। हालांकि, IDF के ग्राउंड ऑपरेशन में अबतक 8 सैनिक शहीद हो गए है।

IDF के शहीदों पर पीएम नेतन्याहू ने जताया शोक

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आईडीएफ की ओर से शहीद सैनिकों की घोषणा के तुरंत बाद एक वीडियो बयान में उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "मैं लेबनान में आज शहीद हुए हमारे नायकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, ईश्वर उनका बदला ले, और उनकी यादें आशीर्वाद बनी रहें।"

पीएम नेतन्याहू ने कहा, "हम ईरान की बुराई की धुरी के खिलाफ एक कठिन युद्ध के बीच में हैं, जो हमें नष्ट करना चाहता है। ऐसा नहीं होगा, क्योंकि हम एक साथ खड़े होंगे, और ईश्वर की मदद से हम एक साथ जीतेंगे।"

Advertisement

हमास के कब्जे में बंधकों को लेकर क्या बोले इजरायली PM?

गाजा में हमास के कब्जे में रह रहे बंधकों को लेकर इजरायली पीएम ने कहा, "हम दक्षिण में अपने बंधकों को बचाएंगे, हम उत्तर में अपने निवासियों को वापस लाएंगे, हम इजरायल की अनंतता की गारंटी देंगे।"

जवाबी एक्शन के लिए तैयार रहे ईरान!

ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए हमले को लेकर IDF चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि इजरायल ईरानी मिसाइल हमले का जवाब देगा, उन्होंने कसम खाई कि सेना में मिडिल ईस्ट में किसी भी बिंदु तक पहुंचने और हमला करने की क्षमता है। और हमारे दुश्मन जो अब तक इसे नहीं समझ पाए हैं, वे जल्द ही इसे समझ जाएंगे।

Advertisement

आईडीएफ चीफ ने टेल नोफ एयरबेस की यात्रा के दौरान एक वीडियो बयान में कहा, "ईरान ने कल इजरायल पर लगभग 200 मिसाइलें दागीं। ईरान ने नागरिक क्षेत्रों पर हमला किया और कई नागरिकों के जीवन को खतरे में डाल दिया। उचित नागरिक व्यवहार और उच्च गुणवत्ता वाली रक्षा के लिए धन्यवाद, नुकसान अपेक्षाकृत कम है।"

हम जवाब देंगे...हम महत्वपूर्ण टारगेट का पता लगाना जानते हैं...: IDF

IDF चीफ ने कहा, "हम जवाब देंगे, हम जानते हैं कि महत्वपूर्ण लक्ष्यों का पता कैसे लगाया जाए, हम जानते हैं कि सटीक और शक्तिशाली तरीके से कैसे हमला किया जाए।"

इसे भी पढ़ें: BREAKING: लेबनान में हिजबुल्लाह पर कार्रवाई के दौरान इजरायल को बड़ा नुकसान, IDF के 8 सैनिक मारे गए
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 October 2024 at 23:02 IST