अपडेटेड 25 August 2024 at 16:33 IST
पहले इजरायल ने दी वॉर्निंग, फिर तबाह कर दिए हिजबुल्लाह के सौ से ज्यादा ठिकाने
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच भीषण युद्ध जारी है। पहले इजरायल ने हिजबुल्लाह को चेतावनी दी और फिर उसके 100 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बना दिया।
Israel-Hezbollah Attack: मिडिल ईस्ट में एक बार फिर से तनाव बढ़ता जा रहा है। इजरायल ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह पर ताबड़तोड़ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। लेबनान की ओर से इजरायल के ऊपर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे गए। इसके बाद ही इजरायल ने हिजबुल्लाह के ऊपर हमला शुरू कर दिया।
इजरायली मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार हिजबुल्लाह के ऊपर किए जा रहे ताबड़तोड़ हमले की निगरानी IDF के चीफ ऑफ स्टाफ कर रहे हैं। IDF हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन-चुन कर निशाना बना रही है।
तेल अवीव एयरपोर्ट पर परिचालन सस्पेंड
इजरायली मीडिया ने बताया कि बीते एकल घंटे में इजरायली डिफेंस फोर्स ने अपने लड़ाकू विमानों से दक्षिणी लेबनान में ताबड़तोड़ हमले कर रही है। इजरायल में तेल अवीव के पास बेन गुरियन हवाई अड्डे पर फिलहाल के लिए परिचालन को सस्पेंड किया गया है।
हिजबुल्लाह के हमले की पहले से थी भनक
इजरायल के नेशनल इमरजेंसी एवं एंबुलेंस सेवा, MD ने जानकारी दी है कि देश भर में अलर्ट का स्तर बढ़ाकर उसे गंभीर कर दिया गया है। इजरायल को पहले ही जानकारी मिल गई थी कि हिजबुल्लाह उसके ऊपर हमले की तैयारी कर रहा है। इजरायल को जैसे ही खबर मिली कि हिजबुल्लाह हमला करने वाला है, उसने पहले ही अपने दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
इजरायल ने पहले लोगों को दी चेतावनी
इजरायल ने पहले दक्षिणी लेबनान के निवासियों को चेतावनी दी और कहा, "हम आपके घरों के पाल इजरायली क्षेत्रों पर बड़े पैमाने पर हमला करने की हिजबुल्लाह की तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। आप बड़े खतरे में हैं। हम हिजबुल्लाह के खतरों को देखते हुए हमला कर रहे हैं।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 August 2024 at 16:33 IST