अपडेटेड 24 August 2024 at 23:58 IST
नाबालिग से रेप, अब शव दफनाने को दो गज जमीन को भी तरसा परिवार, मौत के बाद मिली ऐसी सजा
असम के नागांव में 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम की मौत हो गई। उसे दफनाने के लिए लोगों ने कब्रिस्तान में जमीन भी नहीं दी।
- भारत
- 3 min read

असम के नागांव में 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था, जो कि नाकाम हो गई और तालाब में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। तफ्फजुल को भले ही कानून ने सजा नहीं दी, लेकिन समाज के लोगों ने मौत के बाद भी उसे ऐसी सजा दी है कि उसकी रूह को कभी शांति नहीं मिलेगी।
दरअसल, आरोपी की मौत के बाद उसे दफनाने के लिए उसके पड़ोस और गांव के लोगों ने कब्रिस्तान में दफनाने के लिए दो गज जमीन तक देने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, गांव के लोगों ने तो उसके जनाजे में भी शामिल होने से इनकार कर दिया। एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की ऐसी सजा, समाज के हर तबके के लोगों के लिए एक सबक है, कि अगर बहन-बेटियों की इज्जत आबरू लूटोगे तो यहीं अंजाम होगा।
परिवार को अपनी जमनी पर ही दफनाना पढ़ा शव
समाज से नकारे जाने के बाद आरोपी के परिवार को तफ्फजुल का शव अपने ही जमीन पर दफनाना पड़ा। सामने आई जानकारी के मुताबिक, पुलिस आरोपी तफ्फजुल इस्लाम को तड़के क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए अपराध स्थल ले जा रही थी, जहां से उसने फरार होने की कोशिश की।
दो आरोपी अब भी फरार
भागने की कोशिश के दौरान वो तलाब में गिर पड़ा। ऐसे में पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया। वारदात के बाद से मामले के दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें पुलिस तलाशने में जुटी हुई है।
Advertisement
भागने की कोशिश में गैंगरेप के आरोपी की मौत
एसपी नागांव स्वप्ननील डेका ने कहा- "पुलिस ने इस मामले में पहले भी उसे गिरफ्तार किया था। जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले गई, तो मुख्य आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था और घटनास्थल के पास स्थित एक तालाब में कूद गया। हमारे पुलिसकर्मी तलाशी अभियान में लगे हुए थे और SDRF टीम की मदद से हमने आज सुबह तालाब से उसका शव बरामद किया है।"
कैसी है अब पीड़िता की हालत?
असम मंत्री पीयूष हजारिका ने नागांव में इलाज करा रही धींग की पीड़ित नाबालिग का हाल जाना। उन्होंने बताया कि डॉक्टर का कहना है कि कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिा कि सरकार ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को नहीं बख्शेगी।
Advertisement
ट्यूशन से घर लौटते समय बनाया शिकार
जान लें कि असम के नागांव जिले के धींग में 22 अगस्त की रात लगभग 8 बजे 14 साल की बच्ची ट्यूशन से घर लौट रही थी। इस दौरान तीन लोगों ने नाबालिग पर हमला कर दिया था। उसके बाद तीनों ने नाबालिक के साथ गैंगरेप किया। पुलिस के मुताबिक, दुष्कर्म के बाद तीनों आरोपियों ने उसे घायल और बेहोशी की हालत में एक तालाब के पास सड़क किनारे छोड़ दिया। 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा को करीब 1 घंटे बाद स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 24 August 2024 at 23:58 IST