LIVE BLOG

अपडेटेड 17 October 2023 at 23:33 IST

जंग के बीच बुधवार को इजरायल पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात

Israel-Hamas War Live Updates: युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कन्फर्म किया है।

undefined | Image: undefined
  • Listen to this article
17 October 2023 at 23:33 IST

इजरायल दौरे पर जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार, 18 अक्टूबर को इजरायल दौरे पर जाएंगे। इसके बाद उनके जॉर्डन की यात्रा का भी प्लान है।

17 October 2023 at 23:33 IST

बाइडेन के इजरायल दौरे से पहले एक्टिव हुए पुतिन, जिनपिंग से मिलने के लिए चीन पहुंचे

बाइडेन के इजरायल दौरे से पहले पुतिन भी एक्टिव हो गए हैं। वो शी जिनपिंग से मिलने के लिए चीन के दौरे पर गए हैं।

Advertisement
17 October 2023 at 23:33 IST

पुतिन ने की शांति से युद्ध रोकने की बात तो नेतन्याहू ने सुना दिया अंतिम फैसला

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने नेतन्याहू से शांति से युद्ध खत्म करने की बात की है, लेकिन इजरायली पीएम ने साफ-साफ कह दिया है कि अब इजरायल रुकने वाला नहीं है।

पूरी स्टोरी यहां पढ़ेंः 'अब इजरायल नहीं रुकेगा...',पुतिन ने की शांति से युद्ध रोकने की बात तो नेतन्याहू ने सुना दिया अंतिम फैसला

17 October 2023 at 23:33 IST

चोरी पर उतर आया हमास

इजरायल पर कायरतापूर्ण हमले के बाद हमास आतंकी अब चोरी पर उतर आए हैं। अब करें भी तो क्या? इजरायली सैनिकों ने कोई विकल्प भी तो नहीं छोड़ा है। इजरायल हमास के ठिकानों पर और उसके लोगों पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रहा है। ऐसे में IDF ने जानकारी दी है कि हमास ने UN एजेंसी कैंप से मेडिकल किट और ईंधनों की चोरी की है।

पूरी खबर यहां पढ़ेंः कत्लेआम के बाद चोरी पर उतर आया Hamas, UN के एजेंसी कैंप से की ईंधन और मेडिकल किट की चोरी

Advertisement
17 October 2023 at 23:33 IST

अरब देशों के गुड बुक्स में क्यों आना चाहता है चीन?

इजरायल-हमास युद्ध में चीन 'शांतिदूत' का झंडा दिखाकर इजरायल के हर एक्शन पर अपनी 'महान' टिप्पणी देता हुआ नजर आ रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय से जो भी बयान सामने आए हैं, उसमें न हमास का नाम लिया गया है और न ही इजरायल में मासूमों की हत्या को लेकर कोई भी चर्चा की गई है। उठाए गए हैं तो केवल इजरायल की कार्रवाई पर सवाल। 

पूरी खबर यहां पढ़ेंः 'शांतिदूत' का झंडा दिखाकर हमास को कर रहा सपोर्ट! अरब देशों के गुड बुक्स में क्यों आना चाहता है चीन?

17 October 2023 at 23:33 IST

इजरायल ने हमास के एक और बड़े आतंकी को किया ढेर

हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायली सेना तेजी के साथ कार्रवाई कर रही है। इजरायली सैनिकों को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, इजरायल के सैनिकों ने हमास के बड़े आतंकी को गाजा शहर में मार गिराया है।

पूरी खबर यहां पढ़ेंः हमास को इजरायल ने दिया एक और झटका, गाजा पर ताबड़तोड़ हमले में ओसामा अल-माजिनी ढेर

17 October 2023 at 23:33 IST

40 किमी लंबे गाजा पट्टी के अंदर 500 किमी लंबा सुरंग

इजरायली सेना दो गाजा पट्टी को जानती है। पहला वो जो जमीन के ऊपर है और दूसरा वो जो जमीन के नीचे है। जमीन के ऊपर 40 किमी का क्षेत्र है, जहां कदम-कदम पर लैंड माइंस, बम और आतंकियों का जमावड़ा हो सकता है। इसके अलावा, जमीन के नीचे हमास के आतंकियों ने 500 किमी लंबी सुरंग बनाई हुई है, जहां क्या है, कौन-कौन से हथियार हैं और उसके अंदर कितने आतंकी छिपे हैं, इसके बारे में कोई नहीं जानता।

पूरी खबर यहां पढ़ेंः 500 किमी लंबी सुरंग... गाजा पट्टी पर हमास के 'पाताल लोक' को कैसे ढहाएगी इजरायली सेना?

17 October 2023 at 23:33 IST

रातभर में गाजा पट्टी के 200 से ज्यादा ठिकानों को IDF ने किया तबाह, कमांड सेंटर और हथियार भंडारण स्थल भी ध्वस्त

इजरायल रक्षा बलों का कहना है कि उसने रातभर में गाजा पट्टी के 200 से अधिक हमास ठिकानों पर हमला किया। आईडीएफ के अनुसार, साइटों में एक मुख्यालय भी शामिल है, जहां हमास के कई सदस्य मारे गए।हमास द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक बैंक भी इन ठिकानों में शामिल है।

17 October 2023 at 23:33 IST

तीसरे विश्व युद्ध की संभावना बढ़ी

हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल की स्ट्राइक जारी है। पिछले 24 घंटे में इजरायल ने हमास आतंकियों के 200 से ज्यादा ठिकाने तबाह कर दिए हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ऐलान किया है कि वो कल यानी 18 अक्टूबर को इजरायल के दौरे पर जाने वाले हैं। इसके अलावा अमेरिका अपने 2000 जवानों की एक फौज भी तैयार कर रहा है, जिसे इजरायल-हमास युद्ध में उतारने की प्लानिंग है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है?

पूरी खबर यहां पढ़ेंः Third World War की ओर बढ़ रही दुनिया? पहले इजरायल में 2 युद्धपोत और अब 2000 सैनिक भेजेगा अमेरिका

17 October 2023 at 23:33 IST

एक दिन में तीन बार तेल अवीव में बजा सायरन

इजरायली मीडिया द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, 16 अक्टूबर, सोमवार को हुए हमले में कितना नुकसान हुआ और क्या प्रभाव रहा इसे लेकर अब तक कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है। 

पूरी खबर यहां पढ़ेंः आसमान-जमीन से घेराबंदी लेकिन नहीं रुक रहा हमास, एक दिन में तीन बार तेल अवीव में बजा सायरन, 3 रॉकेट किया इंटरसेप्ट

17 October 2023 at 14:52 IST

UNSC ने रिजेक्ट किया युद्धविराम का रूसी प्रस्ताव

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के रूसी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसका कारण ये बताया जा रहा है कि मसौदे को पारित होने के लिए न्यूनतम संख्या में वोट नहीं मिले।

पूरी स्टोरी यहां पढ़ेंः फिलहाल नहीं थमेगा इजरायल-हमास युद्ध! रूसी राष्ट्रपति पुतिन को UNSC में झटका

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 October 2023 at 23:31 IST