अपडेटेड 22 October 2023 at 23:04 IST
गाजा पट्टी पर रातभर चली IDF की एयरस्ट्राइक, मारा गया हमास राकेट फोर्स का डिप्टी चीफ
सहायता ट्रकों के पहले काफिले को मिस्र से घिरी गाजा पट्टी में प्रवेश की अनुमति देने के लिए राफा क्रॉसिंग को शनिवार सुबह कुछ देर के लिए खोला गया था।
- Listen to this article
22 October 2023 at 23:04 IST
गाजा पट्टी पर हवाई हमले बढ़ाएगी IDF
IDF के चीफ ऑफ स्टाफ ने शनिवार को कमांडरों से कहा कि सेना गाजा पट्टी में प्रवेश करेगी और हमास को बाहर निकालने के लिए एक अभियान शुरू करेगी, लेकिन उन्होंने कोई विशिष्ट समय सीमा नहीं दी। आईडीएफ के एक प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सेना गाजा में अपने हवाई हमले बढ़ाना शुरू कर रही है।
22 October 2023 at 23:04 IST
वेस्ट बैंक मस्जिद पर इजरायली हवाई हमले का उद्देश्य आतंकी हमले को विफल करना थाः IDF
IDF के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने सीएनएन को बताया कि आईडीएफ के पास नई खुफिया जानकारी थी जिससे पता चलता है कि संयुक्त हमास और इस्लामिक जिहाद दस्ते की ओर से एक आतंकी हमला होने वाला था, जो अल-अंसार मस्जिद में एक भूमिगत कमांड सेंटर से तैयारी कर रहा था।
Advertisement
22 October 2023 at 23:04 IST
गाजा में ऑपरेशन को लेकर हिजबुल्लाह की धमकी
गाजा पट्टी पर ग्राउंड ऑपरेशन की आशंकाओं के बीच हमास की घबराहट बढ़ने लगी है। अब वो अपने बचाव के लिए हिजबुल्लाह के कदमों में जा गिरा है। उसने ग्राउंड ऑपरेशन को रोकने के लिए हिजबुल्लाह के जरिए इजरायल को धमकी भी दे दी है।
पूरी स्टोरी यहां पढ़ेंः गाजा पट्टी पर ग्राउंड ऑपरेशन की बात से ही हमास के छूट रहे पसीने, हिजबुल्लाह को बिचौलिया बनाकर दे रहा धमकी
22 October 2023 at 23:04 IST
इटली की पीएम मेलोनी ने इजरायल को दिया अपना पूरा समर्थन
गाजा पट्टी में आतंकियों के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन की आशंकाओं के बीच इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने मेलोनी (Prime Minister Meloni) और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स (Cypriot President Christodoulides) से मुलाकात की।
पूरी स्टोरी यहां पढ़ेंः इटली की पीएम मेलोनी ने इजरायल को दिया अपना पूरा समर्थन, नेतन्याहू से बोलीं- 'आतंकियों को मिटाने में हम आपके साथ'
Advertisement
22 October 2023 at 23:04 IST
अल-अहली अस्पताल पर हमले के पीछे इजरायल नहींः कनाडा खुफिया एजेंसी
कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग और कनाडाई सशस्त्र बलों द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कनाडाई फोर्सेज इंटेलिजेंस कमांड का स्वतंत्र विश्लेषण बड़े विश्वास के साथ इंगित करता है कि इजरायल ने 17 अक्टूबर को गाजा शहर में अल-अहली अस्पताल पर हमला नहीं किया था।
22 October 2023 at 23:04 IST
चीन ने 6 युद्धपोत मिडिल ईस्ट भेजे
इजरायल-हमास युद्ध के बीच तनाव बढ़ने की आशंकाएं तेज हो गई है। चीन ने भी अपने 6 युद्धपोतों को मिडिल ईस्ट भेजा है।
22 October 2023 at 23:04 IST
दमिश्क और अलेप्पो हवाई अड्डों पर इजरायल ने किया हवाई हमला, सीरियाई मीडिया का दावा
दमिश्क और अलेप्पो हवाई अड्डों पर इजरायल ने हवाई हमला किया है। सीरियाई मीडिया ने दावा किया है।
22 October 2023 at 23:04 IST
भारत ने फिलिस्तीन को भेजी राहत सामग्री
विदेश मंत्रालय ने कहा- 'फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर आईएएफ सी-17 उड़ान एल-अरिश के लिए रवाना हुई। सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता उपयोगिताएं, जल शोधन टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।'
22 October 2023 at 23:04 IST
क्या वर्ल्ड वॉर होने वाला है?
इजरायल-हमास युद्ध के बाद पूरी दुनिया दो खेमे में बंटती हुई नजर आ रही है। एक तरफ अमेरिका ने खुलेआम इजरायल को अपना समर्थन देते हुए मिडिल ईस्ट में विभिन्न स्थानों पर टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) बैटरी के साथ-साथ अतिरिक्त पैट्रियट बटालियन की तैनाती को सक्रिय कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर चीन ने भी अपने 6 युद्धपोतों को मिडिल ईस्ट भेज दिया है।
पूरी स्टोरी यहां पढ़ेंः पुतिन से मुलाकात, फिर मिडिल ईस्ट में युद्धपोत की तैनाती... क्या इजरायल-हमास युद्ध में अमेरिका के खिलाफ सेना उतार रहा चीन?
22 October 2023 at 23:04 IST
हमास के एक सीनियर कमांडर के साथ-साथ दर्जनों आतंकियों को मार गिराया गया
गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए इजरायली सेना ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। आईडीएफ (IDF) ने बताया है कि ग्राउंड ऑपरेशन से पहले रातभर गाजा पट्टी पर हवाई हमला करना उनके इसी ऑपरेशन का हिस्सा है। इसी बीच पिछली रात के हवाई हमले में हमास के एक सीनियर कमांडर के साथ-साथ दर्जनों आतंकियों को मार गिराया गया है।
पूरी स्टोरी यहां पढ़ेंः ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारियां तेज! गाजा पट्टी पर रातभर हवाई हमला क्यों कर रही इजरायली सेना? IDF ने बताया प्लान
22 October 2023 at 15:25 IST
इजरायली सेना के हमले में मारा गया हमास रॉकेट फोर्स का डिप्टी चीफ
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने रविवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सेना ने गाजा पर रात भर हवाई हमले किए। इन हमलों में हमास के रॉकेट फोर्स के डिप्टी चीफ को मार गिराया गया। इस हमले में हमास के दर्जनों आतंकवादी भी मारे गए। हगारी ने यह भी कहा कि गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की संख्या 212 है।
22 October 2023 at 16:26 IST
आतंकवाद कई देशों के लिए टूल- विदेश मंत्री एस जयशंकर
इजरायल-हमास युद्ध पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को बड़ा बयान दिया। विदेश मंत्री ने कहा कि मिडिल ईस्ट पर हमारी नजर है। उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद का इस्तेमाल टूल के तौर पर कर रहे कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन जरूरी है।
22 October 2023 at 20:45 IST
17 ट्रकों में गाजा के लिए मदद की दूसरी खेप पहुंची, मिस्र मीडिया रिपोर्ट्स
मिस्र की मीडिया ने बताया है कि 17 ट्रकों का एक काफिला रविवार को गाजा में दाखिल हुआ। ये ट्रक सहायता लेकर अंदर घुसे हैं। डिलीवरी पिछले दो दिनों में इस क्षेत्र में दूसरी खेप होगी।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 22 October 2023 at 23:02 IST