अपडेटेड 16 June 2025 at 11:27 IST
इजरायल ने ईरान को कर दिया धुआं-धुआं, हमले में मारे गए मोहम्मद काजमी- हसन मोहाकिक; जान बचाने बंकर में छिपे खामेनेई?
इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कोर से जुड़ी ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी तस्नीम न्यूज ने बताया है कि तेहरान में हुए इस हमले में IRGC का एक तीसरा खुफिया अफसर मोहसिन बाघेरी भी मारा गया।
इजरायली हमलों से ईरान धुआं धुआं हो गया है। कई लोगों की मौत हुई है तो हजारों लोग घायल हैं। इस बीच ईरानी सरकारी मीडिया ने पुष्टि की है कि इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काजमी और उनके डिप्टी हसन मोहाकिक इजरायली हमले में मारे गए। इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कोर से जुड़ी ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी तस्नीम न्यूज ने बताया है कि तेहरान में हुए इस हमले में IRGC का एक तीसरा खुफिया अफसर मोहसिन बाघेरी भी मारा गया। इस हमले ने ईरान के सैन्य ढांचे को गहरा झटका दिया है और इससे देश का खुफिया तंत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इस बीच, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई को शुक्रवार को इजरायली हमलों के शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही तेहरान के उत्तर-पूर्वी इलाके लवीजान में एक अंडरग्राउंड बंकर में ले जाया गया है। खामेनेई अपने पूरे परिवार के साथ इस बंकर में मौजूद हैं। टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, खामेनेई ने अप्रैल 2024 और अक्टूबर में भी ईरान के इजरायल पर हमलों के दौरान इसी बंकर में पनाह ली थी।
जंग में अब पाकिस्तान भी कूदा
ईरान-इजरायल के बीच चल रहे भीषण संघर्ष में अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सीनियर जनरल और ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसेन रेजाई ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान ने हमें भरोसा दिलाया है कि अगर इजरायल परमाणु मिसाइलों से अटैक करता है, तो हम भी उस पर परमाणु हथियारों से हमला करेंगे।
दूसरी ओर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी मुस्लिम राष्ट्रों को ईरान का समर्थन करने को कहा है। 14 जून को पाकिस्तानी एसेंबली में ख्वाजा ने कहा, "इजरायल ने ईरान, यमन और फिलिस्तीन को निशाना बनाया है। अगर मुस्लिम देश अब एकजुट नहीं हुए, तो हर किसी का यही हाल होगा।"
ईरान ने बताया 224, ह्यूमन राइट्स ने कहा 406 मौतें
ईरान और इजराइल के बीच चौथे दिन भी लड़ाई जारी है। इजराइल ने रविवार रात ईरान के विदेश मंत्रालय पर हमला किया। इसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इससे एक दिन पहले इजराइली सेना ने ईरानी रक्षा मंत्रालय पर भी हमला किया था। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में अब तक 224 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1,277 से ज्यादा घायल हुए हैं। वहीं, अमेरिका में स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ग्रुप ने ईरान में 406 लोगों के मारे जाने का दावा किया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 16 June 2025 at 11:27 IST