अपडेटेड 23 July 2025 at 10:33 IST

Iran-Israel War: फिर से हमला करने की तैयारी में इजरायल! न्यूक्लियर प्रोगाम को लेकर ईरान ने ललकारा तो इजरायली रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी

ईरान ने न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर आंख दिखाई थी तो अब इजरायल ने फिर से ऑपरेशन शुरू करने की चेतावनी दे दी है।

ईरान पर फिर हमला कर सकता है इजरायल! | Image: AP

बीते दिन ईरान के विदेश मंत्री की तरफ से न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर एक बयान सामने आया था। ईरान ने न्यूक्लियर प्रोग्राम फिर से शुरू करने का आह्वान किया। इसके बाद अब इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज का बयान सामने आ गया है। इजरायल ईरान पर फिर से हमला करने के बारे में सोच रहा है।

आईडीएफ के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल ज़मीर, अन्य शीर्ष जनरलों और मोसाद और शिन बेट के प्रतिनिधियों के साथ आकलन के दौरान इजरायली डिफेंस मिनिस्टर इजरायल काट्ज मौजूद रहे।

ईरान पर फिर से हमला कर सकता है इजरायल

इस बैठक के दौरान रक्षा मंत्री काट्ज ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के दौरान हासिल की गई इज़रायल की हवाई श्रेष्ठता को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने ईरान को अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने से रोकने के लिए एक प्रभावी योजना बनाने को लेकर विचार करने पर जोर दिया।

इस बैठक में IDF की चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल इयाल जमीर, डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल तामीर यादई, और आईडीएफ खुफिया निदेशालय के प्रमुख, अतिरिक्त आईडीएफ कमांडर और मोसाद और शिन बेट (इजरायल सुरक्षा एजेंसी) के प्रतिनिधि समेत प्रमुख सैन्य हस्तियां शामिल थीं।

ईरान के विदेश मंत्री ने क्या कहा?

दरअसल, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने बीते दिन फॉक्स न्यूज को बताया कि तेहरान अपने परमाणु संवर्धन कार्यक्रम को नहीं छोड़ सकता, हालांकि हाल ही में हुए इज़राइल-ईरान युद्ध में उसे भारी नुकसान हुआ था, जिसमें वाशिंगटन ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी।

अमेरिका ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को किया तबाह

ईरानी विदेश मंत्री ने "स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बैयर" नाम के एक शो में कहा, "इसे इसलिए रोका गया है क्योंकि, हां, नुकसान गंभीर और गंभीर हैं। लेकिन ज़ाहिर है कि हम संवर्धन कार्यक्रम को नहीं छोड़ सकते क्योंकि यह हमारे अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धि है। और अब, इससे भी बढ़कर, यह राष्ट्रीय गौरव का सवाल है।"

ईरान की धमकी पर भड़के ट्रंप

ईरान के विदेश मंत्री के इस बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, "ईरान के विदेश मंत्री, अब्बास अराघची, ईरान के परमाणु स्थलों पर कहा कि 'नुकसान बहुत ज्यादा है, वे नष्ट हो गए हैं।' बिल्कुल, जैसा मैंने कहा, और जरूरत पड़ने पर हम फिर से ऐसा करेंगे! ब्रेट बैयर द्वारा साक्षात्कार।"

इसे भी पढ़ें: न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर ईरान ने दिखाई आंख तो भड़का अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर से हमला करने की दी चेतावनी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 10:33 IST