अपडेटेड 14 August 2024 at 17:24 IST
ईरान और हिजबुल्लाह एक साथ करेंगे हमला? कब और कैसे होगी युद्ध की शुरुआत, जानिए ईरानी सेना ने क्या कहा
Israel-Iran Conflict: इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ही युद्ध की चर्चा तेज हो गई है।
Israel-Iran Conflict: इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ही युद्ध की चर्चा तेज हो गई है। पूरी दुनिया में युद्ध के खतरे की आहट सुनाई दे रही है। एक तरफ, ईरान लगातार ये कहता हुआ दिख रहा है कि बदला तो हम लेकर रहेंगे, तो दूसरी तरफ इजरायल इस तैयारी में लगा है कि ईरान के हमले को किस तरह से फेल किया जाए।
इसी बीच अब ईरानी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल का बयान सामने आया है। इजरायली रिजर्व ड्यूटी लेफ्टिनेंट कर्नल एलोन एविटर ने कहा है कि ईरान और हिजबुल्लाह इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए हमला जल्द करेंगे।
कब होगा हमला?
एविटर ने बुधवार को इजरायली चैनल 13 को बताया कि ईरान और हिजबुल्लाह की ओर से जवाबी कार्रवाई फिक्स है। इसे टाला नहीं जाएगा। हालांकि, ये हमला कब होगा, इसकी अभी तारीख तय नहीं की गई है। वहीं, दूसरी तरफ सेवानिवृत्त इजरायली मेजर जनरल यित्जाक ब्रिक ने इससे पहले कहा था कि जायोनी शासन के पास युद्ध के मैदान पर जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त युद्ध शक्ति नहीं है। इजरायली मीडिया ने इस बयान को हाईलाइट करके दिखाया है और ये कहने की कोशिश की है कि अगर हमला होता है कि इजरायल उन्हें रोक पाने में नाकाम साबित होगा।
EU देशों ने भी की थी मनाने की कोशिश
इससे पहले EU देशों ने ईरान को मनाने की कोशिश की थी ताकि युद्ध की स्थिति को टाला जा सके। हालांकि, ईरान ने EU देशों को ऐसा जवाब दे दिया, जिससे दुनियाभर के देशों की बोलती बंद हो गई। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमें हमला करने के लिए किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। नसीर कनानी ने कहा कि इस तरह के असभ्य अनुरोधों में राजनीतिक तर्क का अभाव है जबकि ये अंतरराष्ट्रीय कानूनों और सिद्धांतों के भी खिलाफ हैं।
ईरानी मीडिया IRNA के मुताबिक, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दो सप्ताह पहले तेहरान में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद तीन यूरोपीय देशों ने ईरान से इजरायल के खिलाफ दंडात्मक हमला नहीं करने को कहा। कनानी ने तीनों देशों के अनुरोध की निंदा करते हुए कहा कि इससे अपराधियों को नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध जारी रखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 14 August 2024 at 17:24 IST