अपडेटेड 15 June 2025 at 19:37 IST

Iran-Israel conflict : तेहरान में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, भारतीयों की मदद के लिए हॉटलाइन नंबर जारी

13 जून को इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए, जिसमें ईरान के कई शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक और रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर मारे गए। इसके जवाब में ईरान ने ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। भारत सरकार और विदेश मंत्रालय ने इस संघर्ष पर गहरी चिंता जताई है।

तेहरान में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी | Image: AP

Iran-Israel conflict : ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष के बढ़ते मामलों के बीच तेहरान में भारतीय दूतावास ने रविवार को अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। तेहरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय दूतावास ने आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने के लिए हॉटलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

ईरान में स्थित दूतावास द्वारा जारी सलाह में कई आपातकालीन नंबर जारी किए गए हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुए, ईरान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। भारतीयों को अनावश्यक यात्रा से बचने और दूतावास के सोशल मीडिया पेजों को फॉलो करने की सलाह दी गई है।

केवल कॉल के लिए

  • +98 9128109115
  • +98 9128109109

केवल व्हाट्सएप के लिए

  • +98 9010144557
  • +98 9015993320
  • +918086871709
  • Bandar Abbas: +98 9177699036
  • Zahedan: +98 9396356649

इजरायल में एडवाइजरी जारी

इजरायल के तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास ने भी एक एडवाइजरी जारी है। इसे वर्तमान स्थिति को देखते हुए भारतीय समुदाय के लिए जारी किया गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि दूतावास स्थिति पर नजर रख रहा है और भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है। भारतीय नागरिकों को स्थानीय इजरायली अधिकारियों के साथ संपर्क में कहने के लिए कहा गया है और जब तक बहुत जरूरी न हो, हवाई मार्ग से यात्रा न करें।

इजरायल में भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और इजरायली सेना के निर्देशों (https://www.oref.org.il/eng) का पालन करने के लिए कहा गया है। भारतीय नागरिकों किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

  • फोन: +972 54-7520711 या +972 54-3278392
  • ईमेल: cons1.telaviv@mea.gov.in

यह सलाह इजरायल और ईरान के बीच हाल के तनाव को देखते हुए जारी की गई है। भारतीय दूतावास अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठा रहा है।

ये भी पढ़ें: Israel-Iran : ईरान ने इजरायल के बट याम में रिहायशी इमारत को बनाया निशाना, कम से कम 6 की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे बेंजामिन नेतन्याहू 

 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 June 2025 at 19:25 IST