अपडेटेड 23 August 2025 at 17:13 IST

मिसाइल हवा में ही टूट गई, छर्रे तेल अवीव में बिखरे... यमन से हूतियों ने किया ऐसा अटैक, इजरायल का आयरन डोम भी रोक नहीं पाया!

यमन के हूतियों ने इजरायल पर मिसाइल अटैक किया है। हालांकि, इजरायली सेना ने कहा है कि इस हमले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik

यमन के हूतियों ने इजरायल पर मिसाइल अटैक किया है। हालांकि, इजरायली सेना ने कहा है कि इस हमले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। IDF ने दावा किया है कि इस अटैक में मिसाइल हवा में ही टूट गई, और इसके छर्रे तेल अवीव के नजदीक बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास गिरे।

आपको बता दें कि इस हमले के बाद इजरायल के कई इलाकों में सायरन की आवाजें आने लगीं। इसमें तेल अवीव, पश्चिमी यरुशलम और अन्य मध्य इजरायली क्षेत्र शामिल हैं। इस दौरान कई लोगों के मोबाइल पर अलर्ट भी आया।

इजरायल ने यमन में बरसाए थे बम

इससे पहले इजरायली सेना ने यमन पर भीषण बमबारी की थी। इजरायल ने यमन के बिजली संयंत्र पर हमला किया था, जो हूतियों का पावरहाउस है। आपको बता दें कि इस हमले के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। IDF ने अपने एक बयान में दावा किया था कि हूतियों ने इस बिजली संयंत्र पर कब्जा किया था और उनको सबक सिखाने के लिए ये कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि सना के हाजिज पावर स्टेशन को बिजली आपूर्ति करने वाले अहम केंद्रों में से एक माना जाता है।

इससे पहले भी यमन से एक मिसाइल दागी गई थी, जिसे इजरायली वायु सेना ने बीच में ही इंटरसेप्ट कर दिया था। इस दौरान तेल अवीव, यरुशलम और अन्य शहरों में सायरन की आवाजें आने लगी थी। कई लोगों ने डर के मारे शेल्टर होम में शरण ली थी।

नवंबर से चल रहा बैक-टू-बैक हमला

उत्तरी यमन के कई इलाकों पर हूतियों का कब्जा है। नवंबर से ही हूतियों ने इजरायल से जुड़े जहाजों पर मिसाइल हमले शुरू कर दिए थे। दूसरी तरफ इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इजरायली सेना ने सना और लाल सागर के होदेइदाह बंदरगाह समेत हूतियों द्वारा नियंत्रित कई क्षेत्रों पर हवाई हमले किए हैं। वहीं, यमन और अमेरिका के बीच भी लगातार ऐसे हमले जारी हैं। 

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता के घर ED का छापा, 12 करोड़ कैश और 6 करोड़ की ज्वेलरी बरामद

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 23 August 2025 at 17:13 IST